मेरी कहानी : 45 साल की महिला और 5 बेटियों कि मां फिर भी अपने से आधी उम्र के लड़के से करना चाहती है शादी 

ये तो सुना था कि प्यार किसी भी उम्र में हो सकता है लेकिन आज ये भी देख लिया कि प्यार अंधा भी होता है। इस कहानी को पढ़कर आपके पैरों तले से जमीन नीकल जाएगी। महिला की उम्र 45 साल हो गई है ओर उसकी पांच बेटियां भी है ओर वो अब अपने से आधी उम्र के लड़के से शादी करने के सपने देख रही है। पढ़ें पूरी कहानी- 

 

HR Breaking News (ब्यूरो) : आए दिन कोई ना कोई अजीबो-गरीब मामला सामने आता ही रहता है. अब जो मामला प्रदेश के भिंड (Bhind) जिले से सामने आया है उसने एक तरफ जहां रिश्तों को ही दांव पर लगा दिया है. तो दूसरी तरफ प्यार की एक अलग ही मिसाल पेश की है. यहां 5 लड़कियों की एक 45 साल की मां चौथी शादी करना चाहती है और शादी भी हम-उम्र आदमी से नहीं बल्कि अपने से 24 साल छोटे लड़के से करना चाहती है. लड़के की उम्र अभी 21 साल है. दोनों का कहना है कि वो एक दूसरे से बहुत प्यार करते हैं।


लेकिन मां के इस संबंध से बेटियां और दामाद बिल्कुल खुश नहीं है. बेटियों ने मां को समझाने की बहुत कोशिश की लेकिन मां ने किसी नहीं मानी. आखिर में थक-हारकर सभी थाने गए. जहां घंटों मां और प्रेमी की काउंसलिंग की गई. जिसके बाद महिला और उसका प्रेमी अलग होने के लिए मान गए हैं।

ये भी पढ़ें : पुरुषों से महिलाओं में ज्यादा होती हैं ये इच्छाएं, खो बैठती हैं कंट्रोल

‘मैं शादी करना चाहती हूं अपने प्रेमी से’


भिंड में रहने वाली 45 साल की एक महिला शनिवार को महिला डेस्क पहुंची. उसने DSP पूनम थापा को कहा कि वो अपने 21 साल के प्रेमी मिथुन से प्यार करती है और उसे शादी करना चाहती है. महिला के साथ उसकी बेटी और दामाद भी पुलिस के पास पहुंचे थे. बता दें कि इससे पहले भी महिला तीन शादियां कर चुकी है।

‘किरायदार उठा रहा है महिला और बेटियों का खर्चा’


DSP पूनम थापा ने बताया कि महिला की सबसे पहले जो शादी हुई थी. उसमें कुछ विवाद के चलते उसने अपने पति को छोड़ दिया था. जिसके बाद हुई दो शादियों में उसके दोनों पतियों की मौत हो गई थी. इसके बाद महिला का अफेयर उसके 21 साल के किराएदार मिथुन से हो गया. पिछले एक साल से महिला उसके साथ लिव-इन में रह रही है. हैरानी की बात है कि मिथुन ही महिला और उसकी बेटियों का पूरा खर्च उठा रहा है. महिला अपनी दो बड़ी बेटियों की शादी कर चुकी है, जबकि उसकी तीन बेटियां अभी कुंवारी हैं।


बेटी-दामाद को मां का रिश्ता मंजूर नहीं


मां का 24 साल छोटे लड़के से अफेयर बेटी और दामाद को बिल्कुल पसंद नहीं है. बेटी मां के इस रिश्ते का पूरा विरोध कर रही हैं. बेटियों ने इस रिश्ते को लेकर मां को समझाने की बहुत कोशिश की, लेकिन मां नहीं मानी. इसके बाद घरवालों ने पुलिस के पास जाना ही ठीक समझा. दूसरी ओर, महिला का कहना है कि वह अपनी बेटियों को घर के बाहर बैठने से रोकती हैं. उन्हें मनमर्जी नहीं करने देती, इसलिए बेटियां उसका विरोध कर रही हैं. महिला का यह भी कहना है कि वह अपनी बेटियों के भविष्य के लिए ही ये शादी कर रही है।

मां बस अब मिथुन से ही करती है प्यार

ये भी पढ़ें : 62 साल की महिला ने अपने पड़ोसी के साथ बुझाई सालों की प्यास

वहीं बेटियों का कहना है कि मां अब उनसे प्यार करती ही नहीं है. वो सिर्फ मिथुन पर ही ध्यान देती हैं. फिलहाल पुलिस ने दोनों ही पक्षों को समझा-बुझाकर समझौता तो करा दिया है. वहीं पुलिस ने मिथुन के माता-पिता को बुलाकर इस पूरे मामले जानकारी उन्हे भी दे दी है।