OCEANIX Busan: यहां पर तैयार होने जा रहा पानी पर तैरता शहर, मिलेंगी ये सुविधाएं 

साउथ कोरिया के बुसान शहर में पानी पर तैरता शहर बनने जा रहा है। यह सुनकर आपको यकीन नहीं हो रहा होगा, लेकिन यह बिल्कुल सच है। आइए नीचे खबर में जानते है इस शहर में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में। 

 

HR Breaking News, Digital Desk- इस प्रोजेक्ट की घोषणा बीते साल की गई थी जिसका नाम  OCEANIX है। इस शहर की सामने आई नए डिजाइन की तस्वीरों में देख सकते हैं कि एक-दूसरे से जुड़े प्लेटफॉर्म  15.5 एकड़ के क्षेत्रफल में फैले हैं। इस अनोखे शहर में 12000 लोगों को बसाया जा सकता है। अनुमान जताया गया है कि पानी पर तैरते शहर को बनाने में 15 अरब रुपये से ज्यादा खर्च होंगे। इस शहर का निर्माण साल 2025 तक पूरा हो जाएगा। OCEANIX के सीआईओ फिलिप हॉफमैन ने इस शहर के बारे में कई बाते बताई हैं। 

फिलिप हॉफमैन का कहना है कि OCEANIX Busan के निर्माण से हम यह दिखाना चाहते हैं कि पानी पर तैरती हुई आधारभूत संरचना तटीय शहरों के लिए नई जमीन तैयार कर सकती है। समुद्र के लगातार बढ़ते जलस्तर से निपटने के लिए स्थायी तरीकों की खोज की जा रही है। 

उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य तटीय इलाकों में रह रहे लोगों की इस प्रोजेक्ट से मदद करना है। हम उन लोगों की मदद करना चाहते हैं जिनके अस्तित्व पर समुद्र के बढ़ते जलस्तर की वजह से खतरा पैदा हो गया है। 

OCEANIX की तरफ से बताया गया है कि दुनिया में पांच में दो लोग समुद्री तट से 100 किमी के दायरे में रह रहे हैं। बाढ़ की वजह से हर साल लाखों लोग अपना घर छोड़ने के लिए मजबूर हैं। 


इस शहर को बेहद खूबसूरत नीले लैगून पर बसाया जाएगा। इस शहर में कई पूल होंगे। शहर का आधार एक-दूसरे से जुड़े कई प्लेटफॉर्म होंगे। कुल 15.5 एकड़ क्षेत्रफल में एक शहर को बसाया जाएगा। 

अलग-अलग इलाकों में शहर को बांटा जाएगा जिनमें रहने, रिसर्च और आवास के लिए सुविधाएं रहेंगी। शहर में इमारतों की ऊंचाई ज्यादा नहीं होगी। ऐसी इमारतें बनाई जाएंगी जो सात मंजिल से कम ऊंचाई की हो। इन इमारतों पर तेज हवाओं का प्रभाव न पड़े। 

बुसान में झुलसाने वाली गर्मी पड़ती है जिसकी वजह से इमारतों की छतें छायादार बनाई जाएंगी जिससे सोलर ऊर्जा का भी इस्तेमाल किया जा सके। शहर का हर द्वीप छह कोने वाला होगा। इन सभी पर चूना पत्थर की परत चढ़ाई जाएगी जो कंक्रीट से मजबूत होती है।