Parenting Tips: पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों को सिखाएं ये चीजें, होगा बेहतर विकास
 

 बच्चों के विकास के लिए पढ़ाई के साथ-साथ उन्हें अन्य चीजों के बारे में भी सिखाया जाना चाहिए, जो उनकी मेंटल हेल्थ को भी मजबूत बनाएं रखने में सहायक साबिता हो सकता है. इसके लिए  खबर को विस्तार से पढ़े। 
 
 

HR Breaking News, Digital Desk- बच्चों को सही शिक्षा देने के लिए और उनके सर्वांगीण विकास के लिए बच्चों को कुछ ऐसी आदते भी सिखाई जानी चाहिए, उनके शारीरिक और मानसिक विकास में अहम भूमिका निभाए.  दरअसल, कुछ माता-पिता बच्चों को सिर्फ पढ़ाई पर ध्यान देने के लिए कहते हैं,

जो पूरी तरह से सही नहीं होता है.  दरअसल, बच्चों में बचपन से ही कुछ ऐसी आदतों का विकास किया जाना चाहिए, जो उन्हें इमोशनल और मेंटल तरीकों से मजबूत बनाए.  आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे तरीकों के बारे में, जिनसे आप अपने बच्चों को मेंटली स्ट्रॉन्ग बना सकते हैं.  आइए जानते हैं-

बच्चों का मानसिक विकास करने वाले एक्टिविटीज़-

म्यूजिक या डांस-

कला इंसान को बेहतर बनाने में मददगार होती है.  ऐसे में अगर आप अपने बच्चे को एक अच्छा इंसान बनाना चाहते हैं तो इसके लिए उसे किसी भी कला की शिक्षा दे सकते हैं.  ये उसकी पसंद के अनुसार, डांस, म्यूजिक या पेंटिंग कुछ भी हो सकता है.  संगीत और डांस ब्रेन के हिस्से को तेज करता है. 


आउटडोर गेम्स-

बच्चों के शारीरिक विकास के लिए उसे आउटडोर गेम्स खेलने के लिए प्रेरित करें.  खेल न केवल बच्चों के शारीरिक विकास के लिए जरूरी होते हैं, बल्कि बच्चों को अनुशासन में रहना भी सिखाते हैं.  इसलिए आप अपने बच्चों को नियमित रूप से आउटडोर गेम्स भी खिलाएं.  

एक्सरसाइज और योग-

बच्चों को शारीरिक स्वास्थ्य के प्रति जागरुक करने के लिए उन्हें एक्सरसाइज और योग का महत्व बताएं, साथ ही उन्हें रोज योगासन और एक्सरसाइज करने के लिए प्रेरित करें.  इससे न सिर्फ उनके शारीरिक स्वास्थ्य को बढ़ावा मिलता है, बल्कि उनका मानसिक विकास भी होता है.  

गार्डनिंग करना सिखाएं-

बच्चों को प्रकृति के प्रति प्रेम सिखाना भी उनके सर्वांगीण विकास के लिए बेहतर हो सकता है.  इसके लिए आप बच्चों को गार्डनिंग करना सिखा सकते हैं.  ये बच्‍चे के मन में केयर करना और मेहनत करने के गुण को विकसित करता है.  इससे बच्चों के गुस्से को शांत करने में भी मदद मिलती है.