Pension Scheme : शादीशुदा लोगों को हर महीने मिलेंगे 18 हजार रूपए, सरकार ने शुरू की ये स्कीम

अगर पति पत्‍नी दोनों चाहें तो 60 की उम्र के बाद इसका लाभ उठा सकते हैं। जानते हैं कि इस योजना के जरिए किस तरह से हर महीने पति पत्‍नी मिलकर गारंटीड 18500 रुपये पेंशन का लाभ ले सकते हैं। सबसे अच्‍छी बात है कि 10 साल बाद आपका पूरा निवेश भी वापस मिल जाएगा।

 

HR Breaking News (ब्यूरो)। मोदी सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana) रिटायरमेंट के बाद पेंशन के लिए एक खास स्‍कीम है. इसमें मंथली पेंशन की गारंटी मिलती है। इस योजना को मोदी सरकार द्वारा 26 मई 2020 को शुरू किया गया था. इसमें 31 मार्च 2023 तक निवेश किया जा सकता है. आपके निवेश पर एक तय ब्‍याज है, जिसके आधार पर मंथली पेंशन तय की जाती है. अगर पति पत्‍नी दोनों चाहें तो 60 की उम्र के बाद इसका लाभ उठा सकते हैं. जानते हैं कि इस योजना के जरिए किस तरह से हर महीने पति पत्‍नी मिलकर गारंटीड 18500 रुपये पेंशन का लाभ ले सकते हैं. सबसे अच्‍छी बात है कि 10 साल बाद आपका पूरा निवेश भी वापस मिल जाएगा.

ये भी पढ़ें : कर्मचारियों को मिलेगा 11 प्रतिशत का एक मुश्त एरियर

क्या है PMVVY योजना?


प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana) एक सामाजिक सुरक्षा योजना और पेंशन प्लान है और इसे भारत सरकार द्वारा पेश किया गया है. लेकिन इसका संचालन भारतीय जीवन बीमा निगन (LIC) करता है. प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के तहत अधिकतम निवेश की सीमा 15 लाख रुपए तय की गई है.

अगर पति पत्‍नी दोनों 60 की उम्र पार कर चुके हैं तो अलग अलग 15 लाख निवेश कर सकते हैं. पहले एक शख्‍स द्वारा निवेश की सीमा 7.5 लाख रुपये थी, जिसे बाद में डबल किया गया. इस योजना के तहत सीनियर सिटीजन को निवेश पर अन्य योजनाओं के मुकाबले ज्यादा ब्याज मिलता है. इस योजना में 60 साल या उससे अधिक उम्र के लोग मासिक या सालाना पेंशन प्लान चुन सकते हैं.

ये भी पढ़ें : सोने ने तोड़ डाले अपने ही रिकॉर्ड, चांदी भी नहीं रही पीछे, जानें 14, 18, 22, 23 और 24 कैरेट का ताजा भाव


कैसे मिलेगी 18500 रु की पेंशन


अगर पति पत्‍नी दोनों इस योजना का अलग अलग लाभ लेना चाहते हैं तो दोनों को प्रधानमंत्री वय वंदना योजना में 15 लाख रुपये निवेश करना होगा, यानी कुल 30 लाख रुपये. इस स्‍कीम पर 7.40 फीसदी सालाना ब्‍याज है. इस दर के लिहाज से निवेश पर सालाना ब्‍याज 222000 रुपये होगा; इसे अगर 12 महीनों में बराबर बांट दें तो 18500 रुपये होगा, जो आपके घर मंथली पेंशन के रूप में आएगा.

ये भी पढ़ें :  50 की उम्र से पहले रिटायरमेंट लेने का सपना होगा साकार, जानिए प्रक्रिया

अगर एक ही शख्‍स इस योजना का लाभ लेना चाहता है तो 15 लाख निवेश पर सालाना ब्‍याज 111000 रुपये होगा और उसकी मंथली पेंशन 9250 रुपये होगी.

10 साल बाद पूरी रकम वापस


प्रधानमंत्री वय वंदना योजना 10 साल के लिए है. तबतक आपके जमा पैसों पर मंथली पेंशन मिलती रहेगी. अगर आप 10 साल के पॉलिसी टर्म तक योजना में बने रहते हैं तो 10 साल बाद आपका पूरा निवेश वापस हो जाएगा. वैसे योजना शुरू होने के बाद इसमें से कभी भी सरेंडर कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें : बंद होने जा रहे 4G फोन, स्मार्टफोन्स को लेकर मीटिंग में लिया ये फैसला

ऐसे कर सकते हैं निवेश


प्रधानमंत्री वय वंदना योजना में आप ऑनलाइन और ऑफलाइन, दोनों तरीके से आवेदन कर सकते हैं. एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. पेंशन की पहली किस्त आपके द्वारा निवेश करने के 1 साल, 6 महीने, 3 महीने या एक महीने बाद मिलेगी. पेंशन इस बात पर निर्भर करती है कि आप कौन सा ऑप्शन चुनते हैं. निवेश के आधार पर 1000 से लेकर 9250 रुपये प्रति माह की पेंशन प्रदान की जाती है. सभी सामान्य बीमा स्कीम में टर्म इंश्योरेंस पर 18 फीसदी जीएसटी लगाया जाता है. लेकिन प्रधानमंत्री वय वंदना योजना पर जीएसटी नहीं लगाया जाता.