Post Office scheme : इस स्कीम में बस 7500 रुपए एक बार निवेश करें, बन जाएंगे करोड़पति

अगर आप अपना फ्यूचर सेफ करना चाहते हैं तो ये स्कीम आपके लिए ही है। जो आपके भविष्य को सेफ कर देगी। पोस्ट ऑफिस की ये स्कीम आपको देखते ही देखते करोड़पति बना देगी। बस एक बार 7500 रुपए निवेश करने होंगे। जानिए स्कीम की पूरी डिटेल।
 

HR Breaking News : नई दिल्ली : हर नौकरीपेशा व्यक्ति का पब्लिक प्रोविडेंट फंड (पीपीएफ) खाता होता है। इसमें उनकी कमाई का एक छोटा हिस्सा जमा किया जाता है। 
रिटायरमेंट के बाद यही राशि उन्हें एकमुश्त दे दी जाती है। सुरक्षित और गारंटीड रिटर्न के लिहाज से पब्लिक प्रोविडेंट फंड (पीपीएफ) को एक बेहतर के तौर पर देख सकते हैं।

इसमें निवेशकों को उनके निवेश पर 7.1 प्रतिशत ब्‍याज दर दिया जाता है।
अगर आप  पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) में लंबे समय के लिए निवेश करते हैं तो आपको बहुत बेहतर रिटर्न मिलेगा। PPF में आप साल में 1.5 लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं। PPF खाते पर सरकार 7.1 परसेंट का सालाना ब्याज देती है। इसमें 15 लाख के लिए निवेश कर सकते हैं। अगर आप महीने में 12500 रुपये जमा करते हैं तो 15 सालों में आपको कुल 40,68,209 रुपये मिलेंगे। इसमें कुल निवेश 22.5 लाख रुपये है और ब्याज 18,18,209 रुपये है।


ये खबर भी पढ़ें : Dhakad Scheme : सरकारी स्कीम में 2 रुपये करें निवेश, 36,000 रुपये मिलेगी पेंशन 


ऐसे बनेगा 1 रुपये का फंड 


पहला केस :

मान लीजिए आप 30 साल के हैं और PPF में निवेश करना शुरू किया है। 12500 रुपय हर महीने 15 साल तक PPF में जमा करने का बाद आपके पास होंगे 40,68,209 रुपये होंगे। अब इस पैसे को निकालना नहीं है, आप PPF को 5-5 साल की अवधि में आगे बढ़ाते रहिए। यानी 15 साल के बाद 5 साल और निवेश करते जाइए, यानी 20 साल बाद ये रकम 66,58,288 रुपये हो जाएगी । जब 20 साल हो जाएं तो फिर अगले 5 साल के लिए निवेश आगे बढ़ा दीजिए, यानी 25 साल बाद रकम 1,03,08,015 रुपये हो जाएगी।

इस हिसाब से देखा जाए तो  पीपीएफ खाते की मैच्योरिटी 15 साल की होती है। पांच साल के हिसाब से इस खाते को आगे के सालों के लिए बढ़ा सकते हो। अगर आप 30 साल की उम्र में PPF में 12500 रुपये हर महीने निवेश करते हैं तो आप 25 साल बाद, यानी 55 साल की उम्र में करोड़पति बन चुके होंगे।


ये खबर भी पढ़ें : Sarkari karmchari : सरकारी कर्मचारियों को झटका! सरकार करेगी खर्चे में कटौती

दूसरा केस 

मान लीजिए आपने 25 साल की उम्र में 10,000 रुपये हर महीने PPF खाते में डालना शुरू किया। इस हिसाब से 15 साल बाद आपके पास कुल 32,54,567 रुपये होंगे। अब इसे 5 साल के लिए फिर से आगे बढ़ा दीजिए, तो 20 साल बाद कुल 53,26,631 रुपये होगी। इसे फिर से 5 साल के लिए आगे बढ़ा दीजिए, 25 साल बाद कुल 82,46,412 रुपये होंगे। 5 साल के लिए फिर से आगे बढ़ा दीजिए, यानी 30 साल बाद कुल 1,23,60,728 रुपये होंगे। इस हिसाब से आप 55 साल की उम्र में करोड़पति बन जाएंगे।

तीसरा केस

मान लीजिए आप 20 साल की उम्र में 7500 रुपये निवेश करते हैं तो 15 साल बाद कुल 24,40,926 रुपये होंगे। 5 साल आगे बढ़ाने पर, यानी 20 साल बाद ये रकम 39,94,973 रुपये हो जाएगी। 5 साल और आगे बढ़ाने पर यानी 25 साल बाद ये रकम 61,84,809 रुपये हो जाएगी। 5 साल फिर आगे बढ़ाने पर, 30 साल बाद ये रकम बढ़कर 92,70,546 रुपये हो जाएगी। 5 साल और निवेश जारी रखने पर, 35 साल बाद रकम 1,36,18,714 रुपये हो जाएगी। इस हिसाब से 55 साल की उम्र में आपके पास सवा करोड़ रुपये से भी ज्यादा की रकम होगी।