Ramsetu Movie: क्या है रामसेतु का रहस्य ? जानेंगे इस फिल्म में 

 

बॉलीवुड में रामसेतु के नाम से फिल्म बनाई जा रही है और बताया जा रहा हगाई के इस फिल्म में रामसेतु की सच्चाई को बताया जायेगा,  तो क्या है सच्चाई इस फिल्म की आइये जानते हैं।
 

HR Breaking News, New Delhi, अक्षय कुमार के फैंस खुश हो जाइए. क्योंकि राम सेतु की पहली झलक सामने आ गई है. अक्षय कुमार ने फिल्म राम सेतु के नए पोस्टर और टीजर के साथ फैंस को बड़ी ट्रीट दी है. राम सेतु का मचअवेटेड टीजर रिलीज कर दिया गया है. 25 अक्टूबर को रिलीज हो रही फिल्म का टीजर राम सेतु की रहस्यमयी दुनिया की सैर कराता है.


अक्षय कुमार  है मुख्य भूमिका में 

शंखनाद की आवाज से शुरू और जय श्री राम पर खत्म, ये टीजर दमदार है. अक्षय कुमार राम सेतु को बचाने निकले हैं. उनके पास इस ऐतिहासिक ब्रिज को बचाने के लिए सिर्फ 3 दिनों का ही वक्त है. राम सेतु क्यों खतरे में हैं, क्या खिलाड़ी कुमार अपने मिशन में कामयाब हो  हो पाएंगे, कौन हैं वो दुश्मन जो राम सेतु के पीछे पड़े हैं? ऐसे अनगिनत सवाल हैं, जो राम सेतु का टीजर आपके जहन में पैदा करता है. इन सवालों के जवाब आपको मूवी रिलीज होने पर ही मिलेंगे. 

ये फिल्म अक्षय कुमार के करियर की डूबती नईया को बचा पायेगी ?


अक्षय कुमार बॉलीवुड के एक बेहतरीन अभिनेता है पर वो पिछले कुछ समय से फ्लॉप फ़िल्में दे रहे हैं।  उनके फैंस इस फिल्म से खासी उम्मीदें लगा कर बैठे हैं क्योंकि ये फिल्म उनके डूबते करीर को बचा सकती है। 

हल ही में इस फिल्म का टीज़र जारी किया है 
टीज़र यहाँ देखें