Relationship Tips: प्यार का इजहार करने से पहले ना करें ये गलतियां, कभी हां नहीं करेगी महबूबा
 

अगर आपको भी किसी से प्यार से हो गया है और आप इजहार करने का प्लान बना रहे है तो यह खबर आपके लिए है। आपको इजहार करते समय ये गलतियां नही करनी है। ऐसा करने पर आपको अपनी महबूबा से इनकार ही सुनना पड़ेगा।
 
 

HR Breaking News, डिजिटल डेस्क नई दिल्ली, Relationship Tips: प्यार और रिश्ते की शुरुआत सही ढंग से होनी चाहिए। कोई भी प्रेमी युगल जब रिलेशनशिप में आता है तो साथी उम्मीद करता है कि पहले पार्टनर उससे प्यार का इजहार करे। प्यार का इजहार रिश्ते को मजबूत और गहरा बनाता है। अगर आप दिल की भावना को इमानदारी के साथ शेयर करते हैं तो पार्टनर आपकी भावनाओ को जरूर कबूल कर सकता है। अपने क्रश से दिल की बात करना अधिक मुश्किल काम नहीं है लेकिन इजहार का तरीका बहुत मायने रखता है।

सही तरीके और सही समय पर प्यार का इजहार होना चाहिए। वहीं अगर प्यार का इजहार पहली बार कर रहे हैं तो कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए, ताकि क्रश आपके प्यार को तुरंत अपना ले। पार्टनर को प्रपोज करते समय भूल से भी ऐसी गलती न करें जिसके कारण आपके प्रेम प्रस्ताव पर इनकार सुनना पड़े। चलिए जानते हैं प्रेम प्रस्ताव के दौरान कौन सी गलतियां करने से बचना चाहिए।


जल्दबाजी न करें

कई बार लोग अपने प्यार का इजहार करते समय जल्दबाजी कर जाते हैं। इससे बात बिगड़ जाती है। लोग एक दूसरे को अच्छी तरह से जान नहीं पाते और प्यार की इजहार कर देते हैं। ऐसी स्थिति में आपका क्रश आपके प्रेम प्रस्ताव पर इनकार कर सकते हैं। इसलिए जल्दबाजी में प्यार का इजहार न करें। पहले जिसे प्यार करते हैं, उसे खुद को जानने का मौका दें, दोस्ती बढ़ाएं और फिर किसी खास मौके पर प्रेम प्रस्ताव दें।


खास मौका देखें

प्रेम प्रस्ताव के लिए खास दिन का चयन करें। ऐसा नहीं कि कभी भी और किसी भी दिन इजहार न करें। पहले मौके को समझें, पार्टनर का मूड और माहौल समझकर उनसे प्यार का इजहार करें। ऐसा न हो कि पार्टनर का मूड सही न हो और आप इजहार ए मोहब्बत कर दें। इस पर आपका प्रस्ताव रिजेक्ट हो सकता है।


गलत बात न कहें

प्रस्ताव के दौरान सही शब्दों का चयन करें। प्रपोज करते समय कोई ऐसी बात या लाइन न बोलें, जिससे बात बिगड़ जाए। पहले से ही तय कर लें कि क्या बोलना है और कैसे बोलना है। प्यार का इजहार भावनात्मक तौर पर साथी को प्रभावित करने वाला होना चाहिए।


भीड़भाड़ से बचें

कई बार लोग अपने प्रेम प्रस्ताव को बहुत ग्रेड बनाने की चाह रखते हैं। उन्हें लगता है कि भीड़ भाड़ वाली जगह पर बहुत सारे लोगों के सामने अपनी क्रश को प्रपोज करते हैं तो उन पर दबाव बनता है। खासकर लड़की को इस तरह के प्रस्ताव पर झिझक महसूस होती है।