Relationship Tips: सगाई और शादी के बीच के गोल्डन पीरियड को कपल ना करें मिस, हमेशा इन बातों का रखें ध्यान
 

शादी और सगाई के बीच का समय काफी कीमती होता है। कपल के लिए ये समय गोल्डन पीरियड होता है। जिसे कपल को कभी मिस नहीं करना चाहिए। एक्सपर्ट के अनुसार कपल को इस समय में हमेशा इन बातों का ख्याल रखना चाहिए।
 
 

HR Breaking News, डिजिटल डेस्क नई दिल्ली, सगाई और शादी के बीच मिलने वाला समय बहुत कीमती होता है। इस दौरान दो लोग आपस में न केवल बातचीत करके बल्कि एक-दूसरे से मिलकर अपने रिश्‍ते को मजूबत बनाते हैं। ऐसे में आज हम कुछ ऐसे भी तरीके बता रहे हैं, जिन्हें अपनाने से आपके लिए अपने रिश्‍ते को मजबूत बनाना काफी आसान हो जाएगा।


क्‍या आपकी सगाई हो गई है? सगाई और शादी के बीच समय है? अगर हां, तो आपकी जिंदगी का बेहद खूबसूरत समय आपके साथ है। दरअसल, सगाई से लेकर शादी तक का सफर बेहद सुहाना होता हैं। इस दौरान सब कुछ एकदम फिल्मों की कहानियों जैसा लगता है। यह वह समय होता है, जब आप न केवल अपने मंगेतर को करीब से जान सकती हैं बल्कि इस दौरान उसे पहचानने और समझने का भरपूर मौका भी आपको मिलेगा।


हालांकि, यह समय काफी मुश्किल भी होता है। ऐसा इसलिए क्‍योंकि यह एक-दूसरे को डेट करना का टाइम बिल्कुल नहीं होता है। आप भले ही एक नए रिलेशनशिप में एंटर कर रहे हों, लेकिन इसके बाद भी यह शादी की प्‍लानिंग करने वाला समय है। यही नहीं, इस समय आप अपने भावी जीवनसाथी के साथ अच्‍छा रिलेशन बनाने के मौके भी ढूंढ सकते हैं।


अन्‍य बातों पर चर्चा करें
सगाई के बाद का ज्‍यादातर समय शादी की प्‍लानिंग करने में चला जाता है। लेकिन अगर आप अपने रिश्‍ते को मजबूत बनाना चाहते हैं, तो शादी के दिन के अलावा कुछ और भी बातें डिस्‍कस करें। जैसे कि आप अपने हनीमून डेस्‍टीनेशन के बारे में चर्चा कर सकते हैं। आप दोनों कुछ ऐसी बातें भी कर सकते हैं, जिसकी वजह से आपका तनाव कम हो।


फ्यूचर प्‍लानिंग को लेकर बनाए प्लान
हर किसी का शॉर्ट टर्म या लांग टर्म ड्रीम होता है, जिसे वह शादी से पहले या बाद में पूरा करना चाहता है। अपने इन सपनों को अपने साथी के साथ जरूर शेयर करें। ऐसा करने से आप दोनों में से किसी को भी अपने सपनों को छोड़ना नहीं पड़ेगा बल्कि आप एक-दूसरे की इच्‍छा का सम्‍मान करते हुए इन लक्ष्‍यों की दिशा मे एक-साथ आगे भी बढ़ सकते हैं।

एक-दूसरे को अच्‍छी तरह से जानें
सगाई के बाद आपको वास्तव में अपने साथी को बेहतर तरीके से जानने की कोशिश करनी चाहिए। यही नहीं, इस दौरान आप एक मजबूत-स्थायी बंधन बनाने पर भी जोर दें। ऐसा इसलिए क्योंकि आप अपना आगे का पूरा जीवन इसी व्यक्ति के साथ बिताने वाले हैं। ऐसे में अपने मंगेतर की पसंद या नापसंद को जानने की कोशिश करें। इससे आपको उन्हें बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी।

एक-दूसरे के प्रति ईमानदार रहे
शादी ईमानदार और भरोसे की नींव पर टिकी होती है। अपने रिश्ते को बेहतर ढंग से समझने के लिए खुद के साथ ईमानदार होना भी उतना ही जरूरी है। कई बार लोग बिना सोचे-समझे शादी तो कर लेते हैं। लेकिन जब उन्हें अहसास होता है, तब तक बहुत देर हो चुकी होती है। यदि आपको कोई बात परेशान कर रही है, तो खुले दिल और दिमाग से अपने मंगेतर के साथ शेयर करें। उन चीजों के बारे में बताएं जिनसे आप असहज हैं ताकि आप दोनों के बीच एक मजबूत रिश्‍ता बन सके।

रिलेशनशिप में कमिटेड रहें
सगाई से शादी के बीच जानने की कोशिश करें कि क्‍या आपका साथी रिलेशनशिप में कमिटेड है भी या नहीं। क्‍या वह बिना किसी झिझक के आपके साथ जीवन बिताने के बारे में बात करता है। यह सब जानना बहुत ही ज्यादा जरूरी है। ऐसा इसलिए क्‍योंकि शादी एक बहुत ही बड़ा फसैला है। यह वह वक्‍त होता है, जब आप अपने पार्टनर को दिखा सकते हैं कि आप उनके और इस रिश्‍ते के प्रति कितने ईमानदार हैं।


परिवार के सदस्‍यों को जानें
भले ही आप अपने साथी के साथ जीवन जीने की कल्‍पना कर रहे हैं। लेकिन इन सबमें परिवार को नजरअंदाज बिल्कुल न करें। एक सुखी शादी के लिए परिवार के सदस्‍यों के साथ स्‍ट्रांग बॉन्डिंग होना भी जरूरी है। यह जानने की कोशिश करें कि आपका पार्टनर उनका दिल जीतने के लिए क्‍या करते हैं। आप अपने साथी के परिवार को बेहतर तरीके से जानने के लिए एक डिनर भी प्‍लान कर सकते हैं।

फैमिली प्‍लानिंग की बात करें
सगाई के बाद का जीवन केवल फैंसी डिनर और घूमने फिरने के लिए नहीं होता बल्कि यह एक ऐसा समय है, जब आपको फैमिली प्‍लानिंग पर भी चर्चा करनी चाहिए। इससे पता चलेगा कि आपके साथी का बच्‍चों में इंटरेस्ट है या नहीं। यही नहीं, इस दौरान अतीत की कई बातें आपके वर्तमान रिश्‍ते को प्रभावित कर सकती हैं।