Relationship Tips:  पति पत्नी के रिश्तों में कम होने लगे फीलिंग्स की कद्र तो अपनाएं ये टिप्स, रिश्ते में आएगी मिठास
 

Relationship:  अक्सर शादीशुदा जिंदगी में छोटी छोटी बातों पर झगड़ा होना आम सी बात है लेकिन कई बार कुछ बातों को लेकर पती पत्नी दोनेां में आपकी कद्र कम हो जाती है ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसी बातों के बारे में बताने जा रहे है जिससे न केवल पति पत्नी एक दूसरे की भावनाओं की कद्र करेंगे बल्कि रिश्तों में मिठास भी आएगी।
 
 

HR Breaking News, डिजिटल डेस्क नई दिल्ली, Relationship Advice : रिश्ते हमेशा ही दो लोगों की फीलिंग्स से बनते हैं लेकिन अगर उसमें रिस्पेक्ट (Respect) कम हो जाए, या कोई एक पार्टनर दूसरे को इग्नोर करने लगे तो उसमें एक खालीपन सा आ जाता है. कई बार पार्टनर का यह बिहैवियर (Behavior) रिलेशनशिप (Relationship) में गैप ला देता है और वह बोझिल सा लगने लगता है. कपल्स में झगड़े बढ़ जाते हैं और रिश्ता अजीब मोड़ पर जा पहुंचता है. इसलिए अगर आपका पार्टनर भी आपकी फीलिंग्स की कद्र नहीं कर रहा है तो यहां जानें उससे कैसे डील करें और क्या टिप्स अपनाएं...


 
संकेत जो बताते हैं पार्टनर को आपकी कद्र नहीं

जब आपकी बातों में पार्टनर का इंटरेस्ट नहीं होता. आफ बात करना चाहते हैं लेकिन आपका साथी चुप हो जाता है.
जब आपका पार्टनर ज्यादातर वक्त अकेले बिताए.
जब आपको ऐसा लगने लगे कि अपने रिश्ते में आप अकेले हैं.
जब किसी फंक्शन, प्रोग्राम में आप दोनों शामिल न हों.
आपका साथी अपना वादा भूल जाता है
कई बार छोटी-छोटी बातों पर आपको नीचा दिखाना.
पार्टनर न आपकी केयर करे और ना ही कुछ शेयर करे.
आपका साथी जब आप पर चेंज होने का दबाव डाले.
आप से ज्यादा जब आपके पार्टनर में किसी दूसरे में इंटरेस्ट आए.
 


इस तरह पार्टनर से करें डील
हर समस्या बातचीत से सुलझ सकती है, इसलिए आप अपने पार्टनर से बात कर सकते हैं.
बात करते वक्त आरोप और एक-दूसरे की गलतियां गिनाने से बचें.
जब भी अपने साथी से बात करें तो शांति से उसे बताएं कि उसकी कौन-सी बात आपको अच्छी नहीं लगी.
पार्टनर से जब भी बात करें तो आपका लहजा शिकायती नहीं बल्कि समाधान वाला होना चाहिए.
अपने भी व्यवहार पर ध्यान दें, क्योंकि कभी-कभी हम दूसरे शख्स को इतना ज्यादा नोटिस कर लेते हैं कि हमारा खुद के व्यवहार पर ध्यान ही नहीं जाता और वह काफी बदला हुआ होता है.