गर्मी में कार ट्रैवलिंग को मजेदार और सुविधाजनक बना देंगे ये Car Mini Fridge

गर्मी हो या सर्दी कई बार कार से कहीं घूमने जाना है या 4-5 घंटे से ज्यादा का ट्रैवल है तो मिनी कार फ्रिज बड़े काम आते हैं. ये पोर्टेबल फ्रिज कार में आसानी से आ जाते हैं और इनमें खाने-पीने का सामान ठंडा या गर्म बना रहता है.
 
गर्मी हो या सर्दी कई बार कार से कहीं घूमने जाना है या 4-5 घंटे से ज्यादा का ट्रैवल है तो मिनी कार फ्रिज बड़े काम आते हैं. ये पोर्टेबल फ्रिज कार में आसानी से आ जाते हैं और इनमें खाने-पीने का सामान ठंडा या गर्म बना रहता है.

साथ ही अगर छोटे बच्चे साथ हैं तो उनकी मिल्क बॉटल भी इसमें रखी जा सकती है. एमेजॉन पर आपको पोर्टेबल मिनी कार फ्रिज की कई वैराइटी मिल जायेंगी, जिसमें स्मार्ट कप से लेकर टॉप ब्रांड के फ्रिज शामिल हैं.

 

 


कार से कहीं लंबा ट्रैवल करना है तो बेहद काम का है ये मिनी फ्रिज. इसे कार में या घर दोनों जगह लगाया जा सकता है. इसमें कोल्ड या हॉट बेवरेज दोनों रखे जा सकते हैं.

साथ ही इसमें खाना भी रख सकते हैं. इस मिनी कार फ्रिज की कीमत है 3,999 रुपये लेकिन डील में मिल रहा है 25% का डिस्काउंट जिसके बाद इसे 2,999 रुपये में खरीद सकते हैं.


कोल्ड या हॉट कॉफी या कोई और ड्रिंक रखना है तो खरीदें ये Smart Cup. इसको कार में लगाया जा सकता है और इसमें रखी कोल्डड्रिंक, जूस या कोई और लिक्विड ठंडा या गर्म बना रह सकता है. इसकी कीमत है 3,999 रुपये लेकिन डील में मिल रहा है 66% का डिस्काउंट जिसके बाद इसके 1,349 रुपये में खरीद सकते हैं. 


कार के लिये बढ़िया ब्रांड का मिनी फ्रिज चाहिये तो एमेजॉन से खरीदें ये BLACK+DECKER का मिनी फ्रिज. इसको कार में या पिकनिक पर भी ले जा सकते हैं.

इसमें प्री कूलिंग की जरूरत होती है और इसकी कैपेसिटी 24 लीटर है. इसको खाने-पीने के सामान को ठंडा या गर्म दोनों रखने के लिये इस्तेमाल किया जा सकता है. इस मिनी कूलर की कीमत है 9,346 रुपये.