सिर्फ 5G नेटवर्क पर ही हो सकते हैं ये काम, 4G पर होना असंभव 

5G Network: क्या आपको पता है कि कई काम जो सिर्फ 5G नेटवर्क ही हो सकते हैं। इन्हें किसी और स्पीड नेटवर्क 3G या 4G पर करना मुश्किल है। जानें इनके बारे में.. 
 

HR Breaking News,New Delhi: 5G जल्द ही देश में लांच होने के लिए तैयार है। जियो, एयरटेल, वोडाफोन आइडिया के साथ गौतम अडानी की कंपनी भी 5जी स्पेक्ट्रम नीलामी में शामिल है। एक रिपोर्ट के अनुसार ग्राहकों को 5जी सर्विस के लिए ज्यादा रकम चुकानी पड़ सकती है। आज 26 जुलाई को 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी शुरू हो रही है। 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी में शामिल होने वाली अडानी ग्रुप की कंपनी का नाम Adani Data Network है। 5जी को टेलीकॉम की क्षेत्र का नया युग कहा जा रहा है। क्या आपको पता है कि कई काम जो सिर्फ 5G नेटवर्क ही हो सकते हैं। इन्हें किसी और स्पीड नेटवर्क के साथ नहीं चला सकते ।

इसे भी देखें : 5G Auction बदलने वाला है कॉल और इंटरनेट यूज करने का तरीका, जानिए क्या होगा नया

इतनी होगी डाउनरलोडिंग स्पीड


वैसे तो आप 4जी और 3जी नेटवर्क पर भी डाउनलोडिंग कर सकते हैं लेकिन 5जी नेटवर्क की डाउनलोडिंग स्पीड बहुत है। 5जी नेटवर्क पर हेवी गेम और वीडियो मिनटों में डाउनलोड कर सकेंगे। कई रिपोर्ट्स की मानें तो 5जी की डाउनलोडिंग स्पीड 4जी के मुकाबले 100 गुना तेज होगी। 4जी की अधिकतम स्पीड 45एमबीपीएस मानी गई है, जबकि एक्सपर्ट्स का मानना है कि 5जी की स्पीड 1000एमबीपीएस तक होगी।


ऑनलाइन गेमिंग के लिए तोहफा


यदि आप ऑनलाइन कॉन्सोल गेमिंग(online console gaming) के शौकीन हैं तो आपके लिए 5जी किसी तोहफे से नहीं है। 5जी नेटवर्क पर आप हाई ग्राफिक्स वीडियो गेम बिना अटके खेल सकेंगे। 5जी नेटवर्क पर यदि आप गेम में कोई कमांड देते हैं तो तुरंत काम करेगा। साथ ही 5जी नेटवर्क पर गेमिंग की क्वालिटी भी शानदार होगी।


ऑटोमोबाइल क्षेत्र में 


टेस्ला(Tesla) जैसी कंपनियां सेल्फ ड्राइविंग कार को लेकर काम कर रही हैं। ऐसे में इन कारों को एक ऐसे नेटवर्क की जरूरत होगी जो तेजी से डाटा को भेज और प्राप्त कर सके और यह काम 5जी नेटवर्क पर आसानी से कर सकता है। उदाहरण के तौर पर जैसे आप अपने घर की लाइट को जलाने के लिए स्विच दबाते हैं और लाइट तुरंत जल जाती है। ठीक इसी तरह की स्पीड की जरूरत ऑटोमेटिक कारों को ऑपरेट करने के लिए होगी।

स्मार्ट होम(smart home)


यदि आप भी स्मार्ट होम(smart home) का सपना देख रहे हैं तो आपको 5जी इंटरनेट की जररूत होगी। फिल्मों में आपने स्मार्ट होम में स्मार्ट लाइट, स्मार्ट गेट आदि देखे होंगे जो कि 5जी नेटवर्क पर ही संभव है। आने वाले समय में आपको स्मार्ट सिटीज भी देखने को मिलेंगी जहां लाइट से लेकर ट्रैफिक तक का काम रियल टाइम में 5जी नेटवर्क की मदद से पूरा होगा। स्मार्ट सिटीज में आपके पास इस बात की सुविधा होगी कि स्ट्रीट लाइट उस समय अपने आप ही मध्यम हो जाएगी जब वहां कोई नहीं होगा।
 

और देखें : 5G टेलीकॉम कंपनियों के बदल सकते है नियम, जानिए सरकार की पूरी तैयारी

8K वीडियो स्ट्रीमिंग में 


अभी तक 4जी पर आप 4K वीडियो ही देख पा रहे हैं, लेकिन 5जी नेटवर्क पर आप 8K रिजॉल्यूशन वाले वीडियो देख सकते हैं और वह भी बिना बफर किए और बिना अटके। दरअसल 5जी नेटवर्क में डाटा ट्रांसफर बहुत तेजी से होता है और उसी वजह से वीडियो कंटेंट फास्ट लोड होते हैं। सैमसंग जैसी कंपनियों के 8के स्मार्ट टीवी की करीब 10 लाख रुपये है।