स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था ये काम, रेड पड़ी तो मची भगदड़

स्पा सेंटर का हॉल में ही सामने आया मामला बेहद शर्मसार  कर देने वाली तस्वीर को ब्यां कर रहा है। पुलिस को मिली सूचना के अनुसार स्पा सेंटर की आड़ में गलत काम किया जा रहा था जिसे लेकर पुलिस की ओर से स्पा सेंटर पर रेड की गई तो पूरा मामला सामने आ गया।
 

HR Breaking News, डिजिटल डेस्क नई दिल्ली, पंजाब के अमृतसर में पुलिस ने एक होटल में छापेमारी की तो शर्मसार कर देने वाली तस्वीर सामने आई. यहां स्पा सेंटर के नाम पर देह व्यापार का धंधा चल रहा था छापेमारी के दौरान लड़के और लड़कियों को आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार किया गया. इस व्यापार के लिए लड़कियां को अमृतसर के बाहर से लाया गया था.


अमृतसर पुलिस ने स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे देह व्यापार के धंधे का पर्दाफाश किया है. इसमें 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसमें 2 लड़के, 3 लड़कियां और दो ग्राहक शामिल हैं. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.


होटल में चल रहा था देह व्यापार

इस मामले में जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी शमशेर सिंह ने बताया कि कल रात वो चेकिंग कर रहे थे. इसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि अमृतसर के बटाला रोड पर एक होटल में स्पा सेंटर की आड़ मे देह व्यापार का धंधा चलाया जाता है. 


2 लड़कियां, 3 लड़के और 2 ग्राहक अरेस्ट

इसको लेकर तुंरत पुलिस की एक टीम तैयार की गई, जो कि होटल में रेड डालने पहुंची. इस दौरान पाया गया कि वहां 5 लोग देह व्यापार के धंधे में शामिल हैं. इसमें 2 लड़कियां, 3 लड़के और 2 ग्राहकों को अरेस्ट किया गया है.


अमृतसर के बाहर से लाई गई थीं लड़कियां
पुलिस अधिकारी ने बताया कि लड़के और लड़कियों को आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार किया गया है. इस व्यापार के लिए दोनों लड़कियां को अमृतसर के बाहर से लाया गया सभी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. मामले में आगे की जांच जारी है.


मॉल में स्पा सेंटर के नाम पर देह व्यापार

इससे पहले बीते साल यूपी के गाजियाबाद (Ghaziabad) के एक मॉल में स्पा सेंटर के नाम पर देह व्यापार के धंधाे का पर्दाफाश हुआ था. कौशांबी थाना क्षेत्र के वैशाली इलाके में महागुन मॉल के बेसमेंट में यह जिस्मफरोशी का काम हो रहा था.


दरअसल, रुद्रा नामक स्पा सेंटर का एक अश्लील वीडियो पुलिस को मिला था, जिसके बाद पुलिस ने यहां छापा मारा था. छापेमारी के दौरान स्पा के दो अलग-अलग कमरों में दो जोड़े आपत्तिजनक हालत में मिले थे. पुलिस ने यहां से 9 लोगों को पकड़ा था. इसमें 4 युवतियां और 5 युवक थे.