Train New Time Table: रेलवे यात्रियों के लिए जरूरी खबर, इन 233 ट्रेनों के समय में होगा बड़ा बदलाव
HR Breaking News, डिजिटल डेस्क नई दिल्ली, रेलवे का नया टाइम टेबल एक अक्टूबर से लागू हो रहा है। कई ट्रेनों के प्रस्थान और आगमन समय में बदलाव किया गया है। देहरादून-नई दिल्ली शताब्दी सहित उत्तर रेलवे की 11 ट्रेनें अब पूर्व की निर्धारित समय से पहले चलेंगी। नई दिल्ली-तेजस एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों को नंबर अब बदल जाएगा। पिछले काफी समय से कई रेलखंडों की गति क्षमता बढ़ाने का काम चल रहा है। कई रेलखंडों पर यह काम पूरा हो गया है, जिससे 302 ट्रेनों की गति बढ़ी है।
233 ट्रेनों के समय में बदलाव
उत्तर रेलवे के 87 ट्रेनों के प्रस्थान और 146 ट्रेनों के आगमन समय में बदलाव किया गया है। देहरादून-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस पहले देहरादून से शाम पांच बजे चलती थी। अब यह पांच मिनट पहले चला करेगी। इसी तरह से देहरादून कोटा नंदा देवी एक्सप्रेस अब रात 10:50 बजे की जगह 10:45 बजे चलेगी। बुंदल शहर-तिलक ब्रिज (दिल्ली) शटल एक्सप्रेस भी बुलंद शहर से पांच मिनट पहले रवाना होगी।
इस वर्ष नौ नई ट्रेनें चलीं
इस वर्ष अब तक रांची राजधानी, मेरठ छावनी-श्रीगंगानगर-पुरानी दिल्ली एक्सप्रेस, निजामुद्दीन-अंबिकापुर एक्स्प्रेस और इंदौर-नई दिल्ली सुपरफास्ट सहित नौ नई ट्रेनें चलाई गई हैं। वहीं, सहरसा-आनंद विहार टर्मिनल, दिल्ली सराय रोहिल्ला-सीकर एक्सप्रेस, दिल्ली-सीकर सैनिक एक्सप्रेस सहित पांच ट्रेनों के फेरे बढ़ाए गए हैं।
एक्सप्रेस में परिवर्तित हो रही हैं पैसेंजर ट्रेनें
जरूरत के अनुसार पैसेंजर ट्रेनों को एक्सप्रेस में परिवर्तित करने का काम चल रहा है। इस वर्ष उत्तर रेलवे की 20 पैसेंजर ट्रेनों को एक्सप्रेस में परिवर्तित किया गया है। दिल्ली से बठिंडा, दिल्ली से सहारनपुर और दिल्ली से कालका के बीच चलने वाली एक-एक पैसेंजर ट्रेनें अब एकस्प्रेस बन गई हैं। दिल्ली से हरिद्वार के बीच चलने वाली दो पैसेंजर ट्रेनों को एक्सप्रेस बनाया गया है।
40 ट्रेनों के बदल गए नंबर
नई दिल्ली से लखनऊ के बीच चलने वाली तेजस एक्सप्रेस का नया नंबर 12585/12586 और नई दिल्ली से बनारस के बीच चलने वाली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस का नया नंबर 14257/14258 होगा। इन दोनों ट्रेनों के साथ ही उत्तर रेलवे के 40 ट्रेनों के नंबर में बदलाव किया गया है।