UP Weather Update:  यूपी में शीतलहर को लेकर 16 जिलों में ऑरेंज और 24 में येलो अलर्ट जारी, बढ़ेगी ठंड का कहर

UP Weather Today: यूपी में शीतलहर (Cold Wave) साथ ही कोल्ड डे (Cold Day) जैसी स्थिति बनी हुई है. मौसम विभाग ने वीरवार को राज्य के 16 जिलों में ऑरेंज (Orange Alert) जारी किया है.
 

HR Breaking News, डिजिटल डेस्क नई दिल्ली, UP Weather News: उत्तर प्रदेश में शीतलहर (Cold Wave) के साथ ही ठंड का कहर अब भी जारी है. हालांकि पश्चिमी यूपी (West UP) में मंगलवार को ज्यादातर जिलों में अच्छी धूप निकलने के कारण ठंड से थोड़ी राहत मिली. लेकिन इसके बाद भी शाम होते ही फिर ठंड ने अपने असर दिखाना शुरू कर दी. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने बुधवार को भी राजधानी लखनऊ (Lucknow) समेत राज्य के 16 जिलों में ऑरेंज (Orange Alert) और 24 से ज्यादा जिलों में येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है. विभाग ने इन जिलों में कोल्ड डे (Cold Day) जैसी स्थिति बने रहने की संभावना जताई है.

मौसम विभाग ने राज्य के जिन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है उनमें देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, संत कबीर नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत और शाहजहांपुर समेत आसपास के इलाकों हैं. यहां विभाग ने घना कोहरा रहने के साथ ही शीतलहर की संभावना जताई है.


इन जिलों में कोल्ड डे का अलर्ट
विभाग ने राज्य के कुछ जिलों में येलो अलर्ट भी जारी किया है. यूपी के आजमगढ़, मऊ, बलिया, सीतापुर, हरदोई, लखनऊ, बाराबंकी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, अमरोहा, संभल, बदायूं समेत आसपास के इलाकों में येलो अलर्ट जारी किया है. यहां विभाग ने कोल्ड डे की संभावना जताई है. इसके अलावा विभाग ने प्रतापगढ़, चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, कन्नौज, कानपुर नगर, उन्नाव, अमेठी, मुजफ्फरनगर, मेरठ, हापुड़, कासगंज और संभल समेत आसपास के इलाकों में घना कोहरा रहने की संभावना जताई है.


बता दें कि मंगलवार को आईएमडी के अनुसार, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ इलाकों में कोहरे की परत छाई रहने की संभावना जताई थी. आईएमडी ने कहा कि कोहरे के कारण हादसे अधिक होने की आशंका रहती है इसलिए लोगों से धीरे गाड़ी चलाने और ‘फॉग लाइट’ का इस्तेमाल करने को कहा गया है. अस्थमा, ब्रोंकाइटिस और फेफड़ों से संबंधित अन्य समस्याओं से पीड़ित लोगों को कोहरे के कारण श्वसन संबंधी समस्याएं हो सकती हैं.