Vastu Shastra Tips: बड़ी से बड़ी समस्यां मिनटों में हो जाएगी हल, सुबह-सुबह कर लें ये काम 
 

घर के अंदर भी बहुत सारी छोटी-छोटी चीजें वास्तु के अनुरुप ही होना चाहिए। अन्यथा आपको नुकसान भुगतना पड़ सकता है। आज हम आपको ऐसे ही कुछ उपाय बता रहे हैं। जो आपकी बड़ी से बड़ी समस्याओं को हाल कर देंगे।
 
 

HR Breaking News, Digital Desk- सनातन संस्कृति में वास्तु शास्त्र की अहम भूमिका है। वास्तु के बिना घर बनाना अशुभ माना जाता है। वास्तु दोष उस घर को पूरी तरह बर्बाद कर देते हैं इसलिए घर का निर्माण वास्तु के अनुसार करवाना चाहिए। वहीं, घर के अंदर भी बहुत सारी छोटी-छोटी चीजें वास्तु के अनुरुप ही होना चाहिए। अन्यथा आपको नुकसान भुगतना पड़ सकता है। आज हम आपको ऐसे ही कुछ उपाय बता रहे हैं। जो आपकी बड़ी से बड़ी समस्याओं को हाल कर देंगे।

1.घर के खिड़की-दरवाजे इस तरह होने चाहिए कि सूरज की रोशनी अच्छी तरह से घर के अंदर आए।

2.ड्राइंग रूम में फूलों का गुलदस्ता लगाएं और हल्दी को जल में घोलकर एक पान के पत्ते से अपने सम्पूर्ण घर में छिड़काव करें। इससे घर में लक्ष्मी का वास तथा शांति भी बनी रहती है।

3.रसोई घर में पूजा की अलमारी या मंदिर नहीं होना चाहिए।
4.घर में टॉयलेट के बगल में देवस्थान नहीं होना चाहिए।


5.अपने घर में ईशान कोण अथवा ब्रह्मस्थल में स्फटिक श्रीयंत्र की शुभ मुहूर्त में स्थापना करें। यह यंत्र लक्ष्मीप्रदायक होता है, तथा घर में स्थित वास्तुदोषों का भी निवारण करता है।

6.प्रात:काल एक कंडे पर थोड़ी अग्नि जलाकर उस पर थोड़ी गूग्गल रखें और ॐ नारायणाय नम:’मंत्र का उच्चारण करते हुए तीन बार घी की कुछ बूंदें डालें। अब गूग्गल से जो धूम्र उत्पन्न हो, उसे अपने घर के प्रत्येक कमरे में जाने दें। इससे घर की नकारात्मक ऊर्जा खत्म होगी और वास्तुदोषों का नाश होगा।