हरियाणा में इन गांवों की सड़के होगी फोरलेन, सीएम ने बड़ी सौगात

Village roads will be fourlane in haryana हरियाणा सीएम मनोहर लाल (Haryana CM Manohar lal) ने बुधवार को अधिकारियों की बैठक लेते हुए बड़ी सौगात दी है। जिसके तहत अब शहरों से लेकर गांव तक की सड़कों को फोरलेन (Fourlane the roads up to the village) बनाने का काम किया जाएगा। आइए नीचे खबर में जानते है पूरा मामला
 

HR Breaking News, हरियाणा डिजिटल डेस्क, हरियाणा में शहरों के साथ लगते ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों को फोर लेन किया जाएगा। शहर से गांवों को जाने वाली 10 किलोमीटर तक की सड़कों को चौड़ा कर फोर लेन करने के साथ ही इन पर स्वागत द्वार बनाए जाएंगे और हरियाली के लिए पौधे लगाए जाएंगे।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बुधवार को विभिन्न विभागों की 100 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की समीक्षा बैठक लेते हुए इस संबंध में निर्देश दिए। छह विभागों की 8256 करोड़ रुपये की 37 परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए सीएम ने कहा कि अलग से पोर्टल बनाया जाए जिस पर बड़े प्रोजेक्ट के पूरे होते ही अपलोड किए जा सकें।


बिजली के 10 लाख स्मार्ट मीटर लगाने के काम में तेजी लाते हुए उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर के फायदे और पांच प्रतिशत की छूट से अवगत कराया जाएगा। प्रदेश के 381 थानों व सभी पुलिस चौकियों में सीसीटीवी लगाए जाएंगे। सीसीटीवी लगने से पुलिस थानों की कार्यप्रणाली में और अधिक पारदर्शिता आएगी।

हरियाणा के ताजा समाचारों के लिए यहां क्लिक करें

 

बैठक में लिए गए फैसले

पुलिस हाउसिंग विभाग द्वारा 576 मल्टीस्टोरी हाउस बनाए जा रहे हैं जिन्हें जुलाई तक पूरा कर लिया जाएगा।
रायमलिकपुर से खरक कोरिडोर का कार्य पूरा हो चुका है। जल्द ही इसे लोकार्पित कर दिया जाएगा।


एनएच 21ए पिंजौर बाइपास के फोर लेन का कार्य भी पूरा कर लिया गया है। इस पर बनने वाले रेलवे अंडर ब्रिज का कार्य छह महीने में पूरा करने का लक्ष्य है।


फरीदाबाद-ग्रेटर नोएडा सड़क मार्ग पर बनने वाले ब्रिज का काम अगस्त तक पूरा कर लिया जाएगा। सड़क मार्ग के लिए जल्द ही टेंडर की अनुमति दी जाएगी।


महेंद्रगढ़-नारनौल रोड को फोर लेन बनाने का कार्य भी जल्द पूरा कर लिया जाएगा। इस रोड पर महेंद्रगढ़ में अतिरिक्त दो लेन का पुल भी बनाया जा रहा है।


हिसार में एनएच-09 से एनएच-52 को जोड़ने वाले मिर्जापुर रोड के लिए भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया तुरंत पूरी करने के निर्देश दिए गए। सड़क, ड्रेन के लिए एनएच की तर्ज पर भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा, ताकि कार्य में कोई बाधा न आए।


जुलाई अंत तक पूरे होंगे हिसार एयरपोर्ट के काम
बैठक में बताया गया कि हिसार एयरपोर्ट का कार्य जुलाई के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा। एयरपोर्ट के दूसरे चरण में 185 करोड़ रुपये की लागत से रनवे, चहारदिवारी, कार्गो एपर्ण, ब्लास्ट पेड, आइसोलेशन बे जैसे अतिरिक्त कार्यों के लिए अनुमति मिलते ही पूरा कर लिया जाएगा।

हर जिले में मेडिकल कालेज खोलने की योजना के तहत कई जिलों में मेडिकल कालेज बन रहे हैं। इन मेडिकल कालेजों का निर्माण कार्य पूरा होते ही एमबीबीएस के लिए 3000 छात्रों के दाखिले किए जाएंगे। जींद में बनने वाले मेडिकल कालेज के अकादमी भवन का निर्माण कार्य पूरा होने से पहले ओपीडी शुरू कर दी जाएगी।


अंबाला का वार मेमोरियल जल्द होगा लोकार्पित

गुरुग्राम में दिसंबर तक तैयार हो जाएगा टावर आफ जस्टिस मुख्यमंत्री ने कहा कि अंबाला में वार मेमोरियल का निर्माण कार्य जल्द पूरा कर लिया जाएगा। पर्यटकों के लिए बाइलाज बनाए जा रहे हैं। चार फेस में वार मेमोरियल को आसानी से देखा जा सकेगा। इसके लिए कमेटी का गठन किया गया है।


वार मेमोरियल में 1857 की क्रांति से लेकर आधुनिक हरियाणा तक की झलक दर्शकों को देखने को मिलेगी। इसी तरह गुरुग्राम में 133 करोड़ रुपये की लागत से नया न्यायिक परिसर बनाया जा रहा है। इस आधुनिक स्तर के टावर आफ जस्टिस को दिसंबर तक पूरा कर लिया जाएगा।