Weather Update - 14 से 19 जनवरी तक पड़ेगी भारी ठंड, मौसम विभाग ने इन राज्यों में जारी किया अलर्ट 
 

उत्तर भारत में सर्दी का सितम जारी है, लोग अनुमान जता रहे हैं कि आगामी हफ्ते में कुछ राहत मिलेगी। लेकिन मौसम विभाग के अनुसार 14 से 19 जनवरी तक भारी ठंड के आसार बताते हुए इन राज्यों में जारी किया है अलर्ट। 
 
 

HR Breaking News, Digital Desk-  उत्तर भारत में सर्दी का सितम जारी है, लोग अनुमान जता रहे हैं कि आगामी हफ्ते में कुछ राहत मिलेगी। दिल्ली एनसीआर में आज खिली धूप के बाद उन्हें अपने अनुमान पर भरोसा भी था लेकिन मौसम वैज्ञानिकों की राय इससे जुदा है। वैज्ञानिकों ने अनुमान के अनुसार उत्तर भारत में अभी और ठंड पड़ेगी।

मौसम पर नजर रखने वाले वैज्ञानिकों ने भविष्यवाणी की है कि मैदानी इलाकों में अगले हफ्ते तापमान माइनस चार (-4) डिग्री तक गिर सकता है। लाइव वेदर इंडिया के संस्थापक नवदीप दहिया ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए अनुमान जताया है कि 14 से 19 जनवरी के बीच जोरदार ठंड पड़ेगी।


दहिया के अनुमान के अनुसार 16 जनवरी से लेकर 18 जनवरी के बीच सर्दी का प्रकोप अपने चरम पर होगा, हालांकि राजधानी में बारिश के साथ तापमान सामान्य रह सकता है।

वेदरमैन के नाम से मशहूर नवदीप दहिया ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगले तीन दिनों के बाद मौसम में कुछ बदलाव हो सकते हैं, जिसमें कोहरा महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। उन्होंने कहा कि मैंने अपने करियर में अब तक ऐसा नहीं देखा, मैदानी इलाकों में तापमान -4 डिग्री से 2 डिग्री के बीच रह सकता है।


इससे अलग IMD ने भविष्यवाणी के अनुसार दिल्ली और उसके आसपास के इलाके में इस हफ्ते बारिश हो सकती है, मौसम विभाग के अनुसार पिछले कई हफ्तों में जिस तरह की सर्दी पड़ रही थी, बारीश के बाद उत्तर भारत के लोगों को ठंड से अस्थायी राहत मिल सकती है।