Delhi : दिल्ली के इस इलाके में बनेगी 5 किलोमीटर लंबी टनल, 3500 करोड़ रुपये की आएगी लागत

Delhi - केंद्र सरकार ने दिल्ली के लोगों को रोज़ाना के ट्रैफिक जाम (traffic jam) राहत दिलाने के लिए एक अहम कदम उठाया है। सरकार ने इस रूट पर ट्रैफिक कम करने के लिए एक परियोजना को हरी झंडी दी है। एक रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली के इस इलाके में पांच किलोमीटर लंबी टनल बनाई जाएगी... जिसमें बनाने में 3500 करोड़ रुपये की लागत आएगी-

 

HR Breaking News, Digital Desk- केंद्र सरकार ने दिल्ली के लोगों को रोज़ाना के ट्रैफिक जाम (traffic jam) राहत दिलाने के लिए एक अहम कदम उठाया है। सरकार ने एयरपोर्ट रूट पर ट्रैफिक कम करने के लिए एक परियोजना को हरी झंडी दी है। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता (Delhi Chief Minister Rekha Gupta) ने बताया कि दिल्ली और आस-पास के क्षेत्रों में ट्रैफिक की समस्या को कम करने और प्रदूषण पर नियंत्रण रखने के लिए केंद्र सरकार ने 24,000 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स को मंज़ूरी दे दी है।

इन प्रोजेक्ट्स में महिपालपुर के शिव मूर्ति क्षेत्र (द्वारका एक्सप्रेसवे) से नेल्सन मंडेला रोड (वसंत कुंज) तक 5 किलोमीटर लंबी सुरंग का निर्माण भी शामिल है।

सुरंग बनाने में कितनी आएगी लागत?

मुख्यमंत्री रेखा ने बताया कि एनएचएआई (NHAI) लगभग 3,500 करोड़ रुपये की लागत से एक सुरंग बनाएगा। इस परियोजना को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Union Minister Nitin Gadkari) के साथ हुई बैठक में मंजूरी मिली है।

इन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगी सुरंग-

- दो भूमिगत सुरंग बनाई जाएगी जिनमें प्रत्येक में तीन लेन होंगी, यानी कुल 6 लेनों की यह सुरंग दक्षिण दिल्ली को द्वारका और गुरुग्राम (Gurugram) से जोड़ने के लिए एक सिग्नल-फ्री वैकल्पिक मार्ग प्रदान करेगी।

- यह सुरंग रंगपुरी, धौला कुआं, राव तुला राम मार्ग और नेशनल हाईवे-48 पर ट्रैफिक के दबाव को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

- सुरंग को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा जिसमें इलेक्ट्रो-मैकेनिकल सिस्टम (Electro-mechanical systems), वेंटिलेशन, अग्निशमन व्यवस्था, CCTV निगरानी, नियंत्रण कक्ष, आपातकालीन निकासी मार्ग शामिल होंगे।

- यह सुरंग पूर्वी और मध्य दिल्ली को दिल्ली एक्सप्रेसवे, एनएच-44, एनएच-10, दिल्ली-जयपुर हाईवे (NH-48), दिल्ली-दून एक्सप्रेसवे (NH-709बी) तथा अर्बन एक्सटेंशन रोड और द्वारका एक्सप्रेसवे (Dwarka Expressway) जैसे प्रमुख राजमार्गों से जोड़ेगी।

कब शुरू होगा काम?

सीएम रेखा गुप्ता ने एक नई परियोजना को “भविष्य की दिल्ली की नींव” बताया है। उन्होंने कहा कि यह परियोजना दिल्ली के बुनियादी ढांचे को बेहतर बनाएगी और लाखों लोगों को राहत देगी। सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और तकनीकी व अन्य काम अंतिम चरण में हैं। उम्मीद है कि अगले साल की शुरुआत में इस परियोजना पर काम शुरू हो जाएगा।