Delhi में यहां बनेगा नया फ्लाईओवर, लोगों को जाम से मिलेगी मुक्ती, इस इलाके को होगा ज्यादा लाभ
New Flyover in UP : दिल्ली में लगातार नए नए फ्लाईओवर को बनाया जा रहा है। अब यहां पर एक ओर नया फ्लाईओवर बनने की तैयारी की जा रही है। फ्लाईओवर (Flyover in UP) का निर्माण होने की वजह से लोगों को जाम से मुक्ति मिलने वाली है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि इसकी वजह से किन इलाकों को सबसे ज्यादा लाभ होने वाला है।
HR Breaking News (New Flyover) दिल्ली सरकार लगातार दिल्ली में प्रगति पर काम कर रही है। अब यहां पर एक और नए फ्लाईओवर पर काम किया जा रहा है। फ्लाईओवर (Flyover in UP) के बनने की वजह से आम लोगों को काफी राहत मिलने वाली है और जाम से भी राहम मिलने की संभावना है। फ्लाईओवर के बनने की वजह से कई जिलों को लाभ होने वाला है। आइए जानते हैं इस बारे में पूरी जानकारी।
यहां पर बनेगा फ्लाईओवर
मेन छतरपुर रोड, छतरपुर मंदिर और इस रोड के दोनों ओर स्थित फार्म हाउस एरिया को पूरी तरह से जाम फ्री करने के लिए एलिवेटेड कॉरिडोर के निर्माण कराया जाने वाला है। दिल्ली (Delhi News) के पीडब्ल्यूडी मंत्री के मुताबिक, 100 फुटा रोड महरौली-गुड़गांव रोड और मेन छतरपुर रपुर रोड दोनों को कनेक्ट करने वाली है।
ये रोड भाटी गांव तक जाता है। इस रोड पर फ्लाईओवर बनने से छतरपुर मंदिर, फार्म हाउस एरिया और मेन छतरपुर रोड के दोनों ओर बने बाकी प्रमुख मंदिरों (flyover in chhatarpur) के आसपास जो जाम की परेशानी है वो अब खत्म होने वाली है।
इन दोनों रोड़ को जोड़ता है ये रोड
मंत्री प्रवेश साहिब सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि यदि किसी भी मुसाफिर को राजपुर खुर्द, इस एरिया में स्थित फार्म हाउस,छत्तरपुर मंदिर, सतबड़ी, मैदान गढ़ी, शनि मंदिर, राधा स्वामी मंदिर (flyover in Delhi) और बाकी प्रमुख मंदिरों तक पहुंचना है तो वह यहां पर दो रास्तों से होकर आ सकते हैं। इसमें से एक 100 फुटा रोड और दूसरा मेन छतरपुर रोड हैं। ये दोनों ही रोड़ महरौली-गुड़गांव को आपस में जोड़ती है।
जाम की स्थिति होगी खत्म
शनिवार और मंगलवार को मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ काफी कम हो रही है। हजारों की संख्या में लोग यहां पर दूर-दूर से छत्तरपुर मंदिर (delhi flyover) को विजिट करने के लिए आते हैं। इसके अलावा सत्संग के आयोजन के दौरान भी हजरों-लाखों लोग इसी रोड से राधा-स्वामी मंदिर, राज-राजे मंदिर और दूसरे मंदिरों तक जाते हैं।
इससे मेन छतरपुर रोड और 100 फुटा रोड पर सुबह-शाम जाम की गंभीर परेानी का सामना करना पड़ रहा है। मेन छत्तरपुर पर शादी-ब्याह (delhi flyover News) और बाकी कार्यक्रमों के आयोजन के लिए कई फार्म हाउस और शादी वेन्यू भी हैं।
100 फुटा रोड पर एलिवेटेड कॉरिडोर का होगा निर्माण
शादी-ब्याह के दौरान इस रोड पर सुबह से शाम तक जाम की परेशानी का सामना करना पड़ता है। रात के समय पर यहां निकलना तक मुश्किल हो जाता है। इस परेशानी के समाधान के लिए 100 फुटा रोड पर एलिवेटेड कॉरिडोर (Elevated Corridor in UP) के निर्माण के प्लान पर विचार किया जा रहा है। 100 फुटा रोड महरौली-गुड़गांव रोड और मेन छत्तरपुर रोड को जोड़ती है। फ्लाईओवर के बनने की वजह से मंदिरों के आसपास जाम की परेशानी खत्म होती नजर आ रही है।
यहां पर बनेगा फ्लाईओवर
मेन छतरपुर रोड-100 फुटा रोड टी-जक्शन पर अब एक नये फ्लाईओवर का निर्माण होने वालार है। इसके लिए जल्द ही फिजिबिलिटी स्टडी कराई जाएगी। फ्लाईओवर (flyover in UP) का निर्माण 60 फुटा रोड पर छतरपुर श्मशान से टिवोली के बीच में किया जाने वाला है।
यह पूरा स्ट्रेच लगभग एक-डेढ़ किलोमीटर तक लंबा रहने वाला है। इसके अलावा इस विकल्प पर विचार किया जा रहा है कि टी-जंक्शन पर वाइ-शेप फ्लाईओवर का निर्माण किया जाने वाला है। इसकी वजह से छतरपुर मंदिर (delhi road news) की ओर से आनेजाने वाले को भी सहूलियत हो।