Rajasthan में यहां बसाया जाएगा नया हाईटेक शहर, 3 चरण में किया जाएगा काम

Rajasthan New City : देश को व्यवसायिक तथा औद्योगिक रूप से मजबूत करने के लिए सरकार की तरफ से नए-नए शहर बसाए जा रहे है। अब फिर राजस्थान में एक नया हाईटेक शहर बसाया जाएगा। जिसका कार्य तीन चरण में पूरा किया जाएगा। चलिए खबर के माध्यम से जानते हैं राजस्थान में बसाए जाने वाले इस नए हाई टेक शहर के बारे में विस्तार से। 
 

HR Breaking News : (Rajasthan News) राजस्थान राज्य के विकास में सरकार द्वारा उठाए गए कदम चार चांद लगा रहे हैं। आपको बता दे की राजस्थान प्रदेश को अब एक और नया सम्राट औद्योगिक शहर मिलने वाला है। दिल्ली-मुंबई औद्योगिक कॉरिडोर (Delhi-Mumbai Industrial Corridor) भारत की एक बहुत बड़ी परियोजना है, जोकि देश के कई राज्यों में उद्योग, लॉजिस्टिक्स और स्मार्ट सिटी को बढ़ावा (Promoting Smart Cities) देगी। राजस्थान में दिल्ली-मुंबई औद्योगिक कॉरिडोर के तहत जोधपुर और पाली मारवाड़ में एक बड़ा औद्योगिक क्षेत्र बनाया जा रहा है। 

राजस्थान का प्रमुख औद्योगिक केंद्र


राजस्थान में जोधपुर-पाली मारवाड़ इंडस्ट्रियल एरिया (JPMIA) नाम से एक नया औद्योगिक शहर बसाने की तैयारी अंतिम चरण में है। यह परियोजना दिल्ली-मुंबई औद्योगिक कॉरिडोर (Delhi-Mumbai Industrial Corridor) के तहत विकसित की जा रही है और पश्चिमी राजस्थान का प्रमुख औद्योगिक केंद्र (Major industrial centers) बनेगी। 


यह परियोजना राजस्थान औद्योगिक विकास निगम (रीको) और नेशनल इंडस्ट्रियल कॉरिडोर डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NICDC) के सहयोग से की जा रही है। पहले चरण में 642 हेक्टेयर में निर्माण का काम शुरू करने के लिए टेंडर प्रक्रिया आखिरी चरण में है। जोधपुर-पाली मारवाड़ इंडस्ट्रियल एरिया परियोजना (Rajasthan New High-tech City) के पहले चरण में कुल 1279 औद्योगिक प्लॉट प्रस्तावित हैं, जिसमें 435 छोटे, 615 मध्यम और 229 बड़े उद्योग शामिल हैं।

पानी और बिजली की आपूर्ति


इस नए हाईटेक शहर की परियोजना (New high-tech city project) के लिए राजीव गांधी लिफ्ट कैनाल से 48 MLD पानी स्वीकृत किया गया है, जिसके लिए 155.85 करोड़ रुपये का प्रावधान तय किया गया है। 
कांकाणी उपकेंद्र से बिजली आपूर्ति के लिए 87.21 करोड़ रुपये की परियोजना स्वीकृत की गई है, जिससे औद्योगिक क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित होगी। इसके अलावा, अंडरपास और लॉजिस्टिक हब से संबंधित काम फिलहाल प्रक्रियाधीन है, जो इस परियोजना को और भी सुविधाजनक बनाएंगे।


इस परियोजना के तीनों चरण पूरे होने के बाद, यह न केवल पश्चिमी राजस्थान (Rajasthan News) का सबसे बड़ा औद्योगिक केंद्र बनेगी, बल्कि देश के प्रमुख लॉजिस्टिक कॉरिडोर से भी सीधे जुड़ जाएगी। इससे व्यापार और उद्योग को बढ़ावा मिलेगा और रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।