Haryana में रेलवे स्टेशन पर बनेगा नया प्लेटफॉर्म, गेट का भी किया जाएगा कायाकल्प
Haryana - एक रिपोर्ट के मुताबिक आपको बता दें कि हरियाणा के एक प्रमुख रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए नया प्लेटफॉर्म (platform) बनाने की तैयारी की जा रही है। इसके साथ ही स्टेशन के गेट का भी कायाकल्प किया जाएगा। इस योजना के तहत होने वाले इन कार्यों से यात्रियों को बेहतर सुविधाएं और सुगम आवाजाही मिल सकेगी... रिपोर्ट से जुड़ी पूरी जानकारी जानने के लिए इस खबर को पूरा पढ़ लें-
HR Breaking News, Digital Desk- (Haryana) अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना के तहत सिरसा रेलवे स्टेशन के गेट नंबर-1 की स्थिति में सुधार किया जा चुका है। अब रेलवे की ओर से गेट नंबर-2 (sirsa railway station gate 2 to get major upgrade) की व्यवस्था को बेहतर बनाने की तैयारी की जा रही है।
करीब 6.40 करोड़ रुपये की लागत से गेट नंबर-2 का विस्तार किया जाएगा। इसके साथ ही वेटिंग हॉल (waiting Hall), एसी रूम (AC Room), बुकिंग काउंटर और पार्किंग की सुविधाओं को भी अपग्रेड किया जाएगा, जिससे यात्रियों को आवाजाही में अधिक सहूलियत मिलेगी।
शहर के सांगवान चौक (Sangwan Chowk) क्षेत्र में रेलवे स्टेशन का गेट नंबर-2 स्थित है, जहां से ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों के यात्रियों की आवाजाही सबसे अधिक रहती है। इसके बावजूद यहां यात्रियों की सुविधा के लिए अब तक कोई ठोस व्यवस्था नहीं की गई है।
गेट नंबर-2 से जुड़े प्लेटफॉर्म पर यात्रियों को बैठकर ही ट्रेन का इंतजार करना पड़ता है। वहीं, आवाजाही के लिए बना रास्ता न केवल संकरा है बल्कि उसकी हालत भी काफी खराब है। शाम होते ही पूरा मार्ग अंधेरे में डूब जाता है, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा, गेट नंबर-2 पर स्थित बुकिंग काउंटर (booking counter) का भवन भी जर्जर हालत में है और यहां अव्यवस्था बनी रहती है।
गेट नंबर-2 क्षेत्र में अक्सर लग जाता है जाम-
शहर के सांगवान चौक क्षेत्र से बड़ी संख्या में यात्री रेलवे स्टेशन (railway station) पहुंचते हैं और उनके स्वजन भी वाहनों से उन्हें छोड़ने या लेने आते हैं। लेकिन यहां कुछ समय के लिए वाहन खड़ा करने की कोई उचित व्यवस्था नहीं है। पार्किंग (parking) में वाहन लगाने पर शुल्क लिया जाता है, जिसके कारण वाहन चालक सड़क किनारे ही वाहन खड़े कर इंतजार करते हैं। इससे अक्सर जाम की स्थिति बन जाती है।
इसके अलावा यहां ई-रिक्शा और ऑटो (auto) की लंबी कतारें भी लगी रहती हैं, जिससे दिनभर जाम की स्थिति बनी रहती है और आसपास के लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है। अब रेलवे की ओर से पार्किंग क्षेत्र का विस्तार (expansion of parking area) करने के साथ ही सड़क को भी चौड़ा किया जाएगा। साथ ही आवाजाही के लिए अलग-अलग प्रवेश और निकास गेट बनाए जाएंगे, जिससे लोगों को जाम से राहत मिलने की उम्मीद है।
जल्द शुरू होगा प्लेटफॉर्म नंबर-3 का निर्माण कार्य-
रेलवे की ओर से मौजूदा प्लेटफॉर्म नंबर-2 के साथ ही नया प्लेटफॉर्म नंबर-3 बनाने की योजना है, जिसके लिए प्रक्रिया चल रही है। बीकानेर मंडल द्वारा प्लेटफॉर्म नंबर-3 का निर्माण (Construction of Platform No. 3 by Bikaner Division) किया जाएगा और इसके लिए सरकार की ओर से बजट भी जारी किया जा चुका है। प्लेटफॉर्म का विस्तार होने के बाद यहां ट्रेनों की संख्या बढ़ने की भी संभावना है, जिससे यात्रियों को अधिक सुविधा मिलेगी।