UP के इस जिले में बिछाई जाएगी नई रेल लाइन, 29 गांवों की जमीन का होगा अधिग्रहण
UP Railway Updates : नए-नए एक्सप्रेसवे के निर्माण से अप सबसे अधिक एक्सप्रेस वे वाला राज्य बन गया है। अब यहां रेल अब यहां रेलवे के नेटवर्क को मजबूत करने के लिए सरकार की ओर से कई प्रयास किया जा रहे हैं। अब हाल ही में यूपी के एक जिले में नई रेल लाइन (UP Railway Updates) को बिछाया जाएगा जिसमें, 29 गांव की जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा।
HR Breaking News (UP Railway) बीते कुछ समय में अप देश का सबसे ज्यादा एक्सप्रेसवे वाला राज्य बन गया है। अब योगी सरकार पूरे प्रदेश की रेलवे कनेक्टिविटी को मजबूत बनाने के लिए कई बड़े कदम उठा रही है।
सरकार की पहल से प्रदेश के कई गांवों के किसानों को बंपर लाभ हो सकता है। आइए खबर में जानते हैं कि इस नई रेल लाइन (UP Rail Line)के लिए किन गांव के जमीनों का अधिग्रहण किया जाएगा।
होगा 31 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण
सरकार ने कई जरूरी परियोजनाओं (UP Project ) को लेकर काम शुरू किया हुआ है, लेकिन अभी यूपी में इस समय में सोनभद्र के चोपन और मिर्जापुर के चुनार के बीच रेलवे मार्ग का दोहरीकरण कार्य तेजी से चल रहा है।
सरकार (UP Governement New Project )की इस पहल से यातायात को सुगम बनाने का प्रयास किया जा रहा है। इस परियोजना के लिए सोनभद्र जिले के तीन तहसीलों के 29 गांव के तकरीबन 31 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया जाना है।
इन तीन तहसीलों के गांव में रोबोट्सगंज तहसील के 24 गांव और घोरावल तहसील के तीन गांवों और ओबरा तहसील के दो गांव को शामिल किया गया है।
इन गावों को किया शामिल
जैसे ही रेलवे (UP Railway News ) द्वारा इसका सर्वेक्षण किया जाएगा उसके बाद इसके भूमि अधिकरण का कार्य भी जल्द ही शुरू हो जाएगा। भूमि अधिग्रहण (Land acquisition) के इस कार्य को भूमि अध्यापक के अधिकारी मिर्जापुर के माध्यम से कंप्लीट किया जाना है।
इस परियोजना के लिए जिन गांव की भूमि का अधिकरण किया जाएगा, फोन में रोबोट्सगंज तहसील के दुलुरु, बगही, बसवा निसफ, महुलिया, घुवास कलां, घुवास खुर्द, कूरा, मुड़िलाडीह, सलखन, और अन्य गांव का नाम शामिल हैं। इसके साथ ही घोरावल और ओबरा तहसील के भी कुछ गांव शामिल हैं।
जानिए कब मिली थी इस परियोजना की मंजूरी
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि योगी सरकार (yogi government)की यह परियोजना काफी लंबे समय से चले जा रही डिमांड का ही एक पार्ट है, इस परियोजना को अगस्त 2022 में रेलवे के द्वारा मंजूरी दे दी गई थी।
इस और योगी सरकार की इस परियोजना (Yogi government's project) के तहत कुल 1424 करोड रुपए का बजट तैयार किया गया था, इस प्रोजेक्ट में सोन नदी पर बनने वाले 1128 लंबे लंबे पुल के निर्माण को भी शामिल किया गया है। स्वागत की बात करें तो इस पल की लागत तकरीबन 230।30 करोड रुपए है।
कब तक तैयार हो जाएगी यह परियोजना
सरकार का मकसद है कि रेल लाइन के इस प्रोजेक्ट (railway line projects) को 2027 तक पूरा किया जा सके। सरकार की इस परियोजना का लाभ तकरीबन 25 लाख लोगों को मिलने वाला है। इस परियोजना को लेकर रेलवे विभाग ने तेजी से काम करना शुरू कर दिया है और अब इसे जल्द से जल्द प्यार करने का प्लान है।