Affair : लड़की ने अपने ब्वायफ्रेंड के पिता से बनाए संबंध, खुद बताई पूरी कहानी
Extra Marital Affair - कहते हैं कि प्यार की कोई उम्र नहीं होती है। प्यार किसी से भी और कभी भी हो सकता है। इस 22 साल की लड़की के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ। लड़की को अपने ब्यॉफ्रेंड के पिता से प्यार हो जाता है। जानिये आगे की पूरी कहानी...
HR Breaking News (ब्यूरो)। मेरा उम्र 22 साल है और मैं एक कॉलेज में पढ़ती हूं। अभी मैं फाइनल ईयर में हूं। कॉलेज में ही मेरी मुलाकात रोहन से हुई थी। मैं और रोहन पिछले एक साल से रिश्ते में हैं। लेकिन अब मेरे रिलेशन उसे पापा के साथ भी है।
दरसअल जब से मेरा रोहन के घर आना जाना हुआ है तभी से मेरा उसके पापा के साथ अच्छी बॉन्डिंग हो गई थी। साथ ही उनके प्रति मेरा एक अजीब सा आकर्षण भी हो गया था। मैं जब भी उनके घर जाती हमारे काफी बातचीत होती थी। मैं खुद उनके करीब आना चाहती थी परंतु उन्हें अपने दिल की बात नहीं कह पा रही थी और वो भी मेरी खूबसुरती की खूब तारीफ करते थे।
Liquor : शराब के साथ इन 3 चीजों को खाने से दोगुना चढ़ता है नशा, एक्सपर्ट ने दी राय
जब मैं उनके साथ शॉपिंग के लिए गई
पिछले दिनों रोहन की तबियत थोड़ी ठीक नहीं थी और मैं उससे मिलने उसके घर गई थी। उस दौरान उसके पापा भी वहीं थे। मैं करीब आधा घंटा वहा रूकी फिर रोहन के पिता ने कहा कि मैं निकलता हूं मुझे ऑफिस जाना है। मैंने उन्हें कहा कि मुझे मार्केट में थोड़ा काम है तो क्या आप मुझे छोड़ देंगे। इसके बाद मैं उनके साथ चली गई। उन्होंने मुझे कहा कि मेरे को भी थोड़ी शॉपिंग करनी है तो चले साथ ही कर लेते हैं और हम एक शोरूम में पहुंचे और वहां मुझे एक ड्रेस काफी पसंद आई लेकिन उसका रेट ज्यादा था तो मैंने उसे छोड़ दिया। परंतु उन्होंने जिद्द करके मुझे ड्रेस दिला दी।
हमारे बीच ऐसे बने रिश्ते
इसके बाद वो मुझे अपने फॉर्म हाउस ले गए। वहां पहुंचकर पहले तो उन्होंने मुझे पूरा फॉर्म हाउस दिखाया और इसके बाद मुझे ड्रिंक ऑफर की। हम दोनों ने ड्रिंक की। हम दोनों एक ही सोफे पर बैठे थे। इसी दौरान उन्होंने मेरा हाथ अपने हाथ में लिया और कहा कि तुम काफी खूबसुरत हो। मेरा भी उनके प्रति शुरू से ही अट्रेक्शन था लेकिन कभी कह नहीं पाई थी इसलिए उस दौरान मैंने भी अपने दिल की बात उन्हें कही और फिर हम दोनों ने किस किया। इसके बाद वो मुझे वहां से उठाकर अंदर बैडरूम में लग गए और मेरे साथ रोमांस करना शुरू कर दिया। हम दोनों ने उस दिन पहली बार रिश्ते बनाए। मुझे पता था कि ये सब गलत है और रोहन के साथ मैं धोखा कर रही हूं लेकिन फिर भी मैंने ये सब जारी रखा और हमारे बीच कई बार रिश्ते बने।
इसके बाद धीरे धीरे उन्होंने मुझसे दूरी बनानी शुरू कर दी। अब तो वो मेरे से बात भी नहीं करते हैं। मुझे समझ नहीं आ रहा कि मुझे क्या करना चाहिए।
Liquor : हर रोज शराब पीने का करता है मन तो जान लें ये 4 बातें
एक्सपर्ट की राय
रिलेशनशीप एक्सपर्ट नंदिनी ठकराल कहती हैं कि अक्सर छोटी उम्र में लड़कियां बड़ी उम्र के मर्दों की ओर आकर्षित हो जाती हैं और आपके साथ भी ऐसा ही हुआ है। लेकिन ये सब ठीक नहीं है। इससे आप बड़ी परेशानी में पड़ जाएंगी। आपका इस रिश्ते में कोई भविष्य नहीं है इसलिए आपको ये रिश्ता खत्म कर देना चाहिए और गलती समझकर लाइफ में आगे बढ़ना चाहिए।