Affair : बिना बताए घर आया पति, जवान लड़के से संबंध बनाती मिली पत्नी

Affair : कभी कभार एक घटना पूरी जिंदगी बदल देती है और खासकर जब वो आपके रिश्ते से जुड़ी हो। इस शख्स के साथ भी ऐसा ही हुआ है। पत्नी के अफेयर ने सब कुछ बदलकर रख दिया। 

 

HR BREAKING NEWS (ब्यूरो)।  मैं एक शादीशुदा व्यक्ति हूं। मैं विदेश में नौकरी करता हूं। मेरी पत्नी का नाम श्रेया है।  मैं श्रेया से पहली बार तब मिला था, जब हम दोनों हाई स्कूल में पढ़ते थे। वो एक बहुत ही सुंदर लड़की है। जब मैं हर तरफ से अकेला महसूस कर रहा था, अपने जीवन में सब कुछ हार गया था, तब उसने मुझे थामने की हर संभव कोशिश की थी। 

 

 

 

ये भी देखें : 26 साल की लड़की 60 साल के बूढे से संबंध बनाकर फसी, पार्टी में हुई मुलाकात

 


उसने मुझे वो आदमी बनने में मदद की जो मैं आज हूं। हालांकि, हम दोनों एक-दूसरे से बिल्कुल अलग हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि मैं बहुत ज्यादा अपने में रहने वाला व्यक्ति हूं या यूं कहें कि अंतर्मुखी किस्म का हूं जबकि श्रेया को लोगों से मिलना-जुलना बहुत अच्छा लगता है।  उसकी इसी आदत से मुझे प्यार है कि वो पल भर में ही हर किसी को अपना बना लेती है। ऐसे में जब मैंने माता-पिता को हमारे रिश्ते के बारे में बताया, तो वह खुशी-खुशी हमारी शादी के राजी हो गए और बहुत जल्द हमने शादी कर ली।

ये भी देखें : 26 साल की लड़की 60 साल के बूढे से संबंध बनाकर फसी, पार्टी में हुई मुलाकात

मुझे नौकरी के लिए जाना पड़ा दूसरे शहर

हमारे वैवाहिक जीवन शुरू होने के 2 हफ्ते बाद मुझे विदेश जाना पड़ गया। हालांकि, मैं अपनी शादी का लुफ्त उठाना चाहता था। मैं श्रेया के साथ समय बिताना चाहता था। मैं अपनी खुशी का आनंद भी लेना चाहता था, लेकिन नौकरी के कारणमुझे इन सब चीजों को छोड़ना पड़ा। 
मैं अगले ही दिन ही अपना सामान पैक करके निकल गया। यहां मुझे दिन-सप्ताह और कई महीने बीत गए। श्रेया मुझे मिलने के लिए बुलाती रही। लेकिन मुझे उससे मिलने का एक भी मौका नहीं मिल सका। मैंने फोन करने की बजाए पुराने समय की तरह उसको पत्र लिखना शुरू कर दिया। हालांकि, हम वीडियो कॉल पर बात करते थे, लेकिन इसके बाद भी मैंने श्रेया को लेटर लिखना जारी रखा। हां, वो बात अलग है कि मेरे भेजे गए पत्रों पर उसका कभी जवाब नहीं आता था। लेकिन इसके बाद भी मैं उससे बहुत प्यार करता था।

ये भी देखें : 26 साल की लड़की 60 साल के बूढे से संबंध बनाकर फसी, पार्टी में हुई मुलाकात


वो परेशान लग रही थी

श्रेया से आखिरी बार मिले हुए मुझे लगभग डेढ़ साल हो चुका था। उससे दूर रहने का दर्द हर पल मुझे बहुत सताता था। मैं उसके पास वापस जाने के लिए तरस रहा था। हालांकि, डेढ़ साल और 2 महीने के बाद मुझे 2 सप्ताह के लिए घर वापस जाने का मौका मिला। मैं इससे बहुत ज्यादा खुश था। चेहरे पर मुस्कान लिए श्रेया मेरा इंतजार कर रही थी। उसे देखकर मुझे बहुत ज्यादा राहत महसूस हुई। 

उसके साथ पहले दो-चार दिन पूरी तरह से आनंदमय थे। लेकिन एक-दो दिन बाद मैंने देखा कि वह बहुत ज्यादा परेशान है।  वो मुझे थोड़ी अलग लग रही थी। हालांकि, मैं उसकी परेशानी समझ नहीं पा रहा था, लेकिन ये भी सच है कि मैं दुख के पलों के बारे में सोचकर अपना खुशी का समय गंवाना नहीं चाहता था। इसलिए उसे खुश करने के लिए मैं जो कुछ भी कर सकता था, मैंने वो सब कुछ किया।

ये भी देखें : 26 साल की लड़की 60 साल के बूढे से संबंध बनाकर फसी, पार्टी में हुई मुलाकात

मैंने उसे नहीं बताई ये बात

श्रेया से मिलने के बाद मैं 8 महीने के लिए फिर से मैं विदेश लौट आया।  काम की वजह से श्रेया  के साथ मेरे पत्र कम होते गए। हम अब वीडियो कॉल पर भी ज्यादा बात नहीं करते थे। इसलिए, जब मैं दूसरी बार घर वापस गया, तो मैंने उससे बात करने की ठानी। हालांकि, इस बार मैंने उसे सरप्राइज देने की योजना बनाई। मैंने उसे नहीं बताया था कि मैं घर आ रहा हूं। उसके चेहरे पर खुशी की कल्पना करके मैं बहुत ज्यादा खुश था।


वो बना रही थी संबंध

मैं अपना सारा काम खत्म करके घर के लिए निकल पड़ा। जैसे ही मैं अपने घर पहुंचा, तो मैंने देखा कि चारों तरफ कपड़े पड़े हुए हैं। घर का सारा सामान बिखरा सा लग रहा था। मैंने अपना बैग एक कोने में रखा और हाथ में फूलों का गुलदस्ता लेते हुए बेडरूम की तरफ आगे बढ़ा। बेडरूम का दरवाजा खोलते हुए मैंने देखा कि श्रेया एक लड़के के साथ थी। उस समय वो दोनों संबंध बना रहे थे। उन्हें देखते ही गुलदस्ता मेरे हाथ से फर्श पर गिर गया। 

मैंने शोर मचाया और उन दोनों को डरा दिया। श्रेया मुझे देखकर एकदम चौंक गई। मैं वापस मुख्य द्वार की तरफ आगे बढ़ा लेकिन श्रेया ने कहा 'आई एम सॉरी।' उसके विश्वासघात ने मुझे इतनी बुरी तरह से आहत किया था कि मैंने उससे बात करने से पूरी तरह इनकार कर दिया था। मैंने एक होटल में कमरा लिया। इसके बाद उसकी अंतहीन कॉलों ने मुझे परेशान कर दिया। लेकिन मैं बुरी तरह रो रहा था। 

मेरी पत्नी जिसे मैं पूरे दिल से प्यार करता था, वह मुझे धोखा दे रही थी। काफी सारे फोन आने के बाद मैंने उसका कॉल लिया। उसने रोते हुए कहा कि मेरे जाने के बाद वो पूरी तरह अकेले हो गई थी। उसके अकेलेपन ने उसे मुझे धोखा देने के लिए प्रेरित किया। वो  मेरे आगे माफी की भीख मांग रही थी। मैंने उसकी बातज तो मान ली लेकिन दिल से उसे माफ नहीं कर पा रहा हूं ।