UP News : 40 साल बाद यूपी में यहां बसाया जाएगा नया शहर, 14 गांवों की जमीन चिन्हित

UP New City Update : देश के सबसे ज्यादा आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश में लोगों को बेहतर आवासिय सुविधाएं देने के लिए सरकार नए नए शहर बसा रही है। योगी सरकार ने हाल ही में प्रदेशवासियों को एक बड़ी सौगात दी है। अब यूपी में एक और नया शहर बसाया जाएगा। चलिए जानते हैं इस टाउनशिप पर कब से काम शुरू होगा। 

 

HR Breaking News - (Up New Township)। उत्तर प्रदेश देश का सबसे ज्यादा आबादी वाला राज्य है। ऐसे में लोगों को बढ़िया सुविधा देने के लिए सरकार कई बड़ी परियोजनओं पर काम कर रही है। योगी सरकार लोगों को बेहतर आवासिय सुविधा देने के लिए एक के बाद एक नई टाउनशिप बसा रही है। इससे लोगों की लाइफस्टाइल में तो सुधार होगा ही इसके साथ ही प्रदेश की आर्थिक गतिविधियां भी तेज होंगी। इसके अलावा रियल एस्टेट (Lucknow Real Estate) में भी तगड़ा उछाल देखने को मिलेगा। 

6,000 एकड़ में बसाया जाएगा नया शहर - 

योगी सरकार उत्तर प्रदेश में एक और नई टाउनशिप (New Township In Uttar Pradesh) बसाने जा रही है। इसे  6,000 एकड़ में तैयार की जाएगी। बता दें कि जिन इलाकों में इस शहर को बसाया जाएगा वहां पिछले 4 दश्क के बाद यह ऐसी टाउनशिप बसाई जाएगी। सरकार ने यहां पर 40 साल बाद नया शहर बसाने का फैसला लिया है। यहां लोगों को रेजिडेंशियल और कमर्शियल प्लॉट्स दोनों उपलब्ध होंगे। 

 बता दें कि यूपी में यह शहर राजधानी लखनऊ के बक्शी का तालाब (BKT) एरिया में बसने जा रही है। लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) ने इस 6,000 एकड़ में बनाने का प्लान तैयार किया है। इसके लिए जमीन सर्वे शुरू हो चुका है। 

इन गांवों की जमीन का होगा अधिग्रहण - 

लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) के वाइस प्रेसिडेंट प्रथमेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया है कि इस योजना के लिए लखनऊ के बक्शी का तालाब (BKT) क्षेत्र के 14 गांवों की जमीन को नया शहर (Up New Township) बसाने के लिए चुन लिया गया है। इनमें भौली, बौरुमाऊ, लक्ष्मीपुर, पूरब गांव, पुरवा,  धतिंगरा, गोपरामऊ,  सैरपुर, कमलाबाद, कमलापुर, सैदापुर, फर्रुखाबाद, कोडरी भौली और पल्हरी शामिल हैं। ये टाउनशिप लखनऊ से सीतापुर की तरफ जाने वाले रोड पर बसाई जाएगी। 


LDA के अधिकारी का कहना है कि यूपी के इस नए शहर को बसाने के लिए भूमि अधिग्रहण का काम तेज करने के लिए 5 सीनियर ऑफिसर की एक कमेटी बनाई गई है। सचिव विवेक श्रीवास्तव कमेटी के अध्यक्ष हैं। एलडीए  (LDA)  ने 3 मार्च को ही इन गांवों की जमीन अधिग्रहण का आदेश जारी कर दिया था।

4 दशक बाद सरकार ने लिया बड़ा फैसला -

 


बता दें कि लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) 4 दश्क के बाद सीतापुर रोड पर एक बार फिर टाउनशिप बसाई जा रही है। इससे पहले, जानकीपुरम और जानकीपुरम एक्सटेंशन योजना विकसित की गई थी। इस नई टाउनशिप (New Township) के बनने से लखनऊ के लोगों को कई खास सुविधाएं मिलेगी। नया शहर बनने से लोगों को आधुनिक सुविधा से लैस नए घर और व्यावसायिक प्लॉट मिलेंगे, जिससे शहर का विस्तार तेजी से होगा। 

वैसे भी उत्तर प्रदेश सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) की तर्ज पर लखनऊ से सटे जिलों के कुछ एरिया को मिलाकर स्टेट कैपिटल रीजन (SCR) बनाने की योजना बनाई है। इस नई टाउनशिप की योजना को भी इसी प्रोजेक्ट का हिस्सा माना जा रहा है।