PM Modi सरकार का महंगाई भत्ते के बाद कर्मचारियों को एक और तोहफा, दिया जाएगा यह अलाउंस
PM Modi - केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी. दरअसल पीएम मोदी सरकार ने महंगाई भत्ते के बाद सरकारी कर्मचारियों को एक और बड़ा तोहफा दिया है...इसमें नए भर्ती हुए कर्मचारी और 30 जुलाई 2025 के बाद रिटायर होने वाले कर्मचारी शामिल होंगे। इस अपडेट से जुड़ी पूरी डिटेल जानने के लिए इस खबर को पूरा पढ़ लें-
HR Breaking News, Digital Desk- (7th Pay Commission) केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए एक महत्वपूर्ण खबर है कि जुलाई 2025 के वेतन में उन्हें आनुपातिक (proportional) ड्रेस अलाउंस का भुगतान किया जाएगा। इसमें नए भर्ती हुए कर्मचारी और 30 जुलाई 2025 के बाद रिटायर होने वाले कर्मचारी शामिल होंगे। सरकार ने स्पष्ट किया है कि अक्टूबर 2025 के बाद सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों से किसी भी अधिक भुगतान की राशि वसूली जाएगी। यह जानकारी नए सर्कुलर के माध्यम से दी गई है। (employees update)
क्या है सर्कुलर-
केंद्रीय सरकार ने अपने सर्कुलर दिनांक 24 सितंबर 2025 में कहा कि नए आदेश के अनुसार, जुलाई 2025 में ड्रेस अलाउंस का भुगतान पहले ही कर दिया गया है। इसमें कुछ अपवादों के साथ सभी पात्र कर्मचारियों को या तो पूर्ण दर से या उनके रिटायरमेंट (retirement) के आधार पर आंशिक दर से भुगतान किया गया।
कितनी होती हैं ड्रेस अलाउंस की दरें-
सरकार ने कहा कि ड्रेस अलाउंस (Dress Allowance) की दरें हर बार 50% DA वृद्धि पर 25% बढ़ती हैं। इसके अलावा, ड्रेस अलाउंस की राशि हर साल जुलाई महीने में सीधे कर्मचारियों के वेतन में जमा की जाती है, और इस वर्ष यह राशि पहले ही क्रेडिट (credit) कर दी गई है। सर्कुलर में बताया गया कि वित्त मंत्रालय (MoF) द्वारा दिनांक 16.09.2025 को दिए गए निर्देश के अनुसार, मध्य वर्ष में सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों को भी प्रोपरशनल ड्रेस अलाउंस (Dress Allowance) दिया जाएगा, बिल्कुल नए कर्मचारियों के लिए निर्धारित प्रोपरशनल भुगतान के समान।
सरकार ने स्पष्ट किया कि मिड ईयर में रिटायर होने वाले कर्मचारियों को जून 2025 से प्रोपरशनल ड्रेस अलाउंस दिया जाएगा। अक्टूबर 2025 के बाद सेवानिवृत्त (retired) होने वाले कर्मचारियों से किसी भी अधिक भुगतान की राशि अक्टूबर 2025 के वेतन से वसूली जा सकती है। जिन कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति पहले ही हो चुकी है या जो 30 सितंबर 2025 तक सेवानिवृत्त होंगे, उनसे कोई वसूली नहीं की जाएगी।
नए भर्ती कर्मचारियों के लिए ड्रेस अलाउंस-
जुलाई 2024 के बाद शामिल हुए नए कर्मचारियों के ड्रेस अलाउंस को लेकर कुछ सर्किलों में यह शिकायत थी कि जुलाई 2025 में उनके वेतन में इसका भुगतान नहीं हुआ था। केंद्र सरकार ने दोहराया है कि जुलाई 2025 से पहले, 16.06.2025 के मौजूदा निर्देशों के अनुसार, सभी पात्र अधिकारियों को ड्रेस अलाउंस का भुगतान (Payment of dress allowance किया जाएगा। इसमें वे कर्मचारी भी शामिल हैं जो मध्य वर्ष (जुलाई 2024 – जून 2025) के दौरान सेवा में शामिल हुए हैं। सरकार ने यह सुनिश्चित किया कि पात्र नए कर्मचारियों को भी नियमानुसार उनका अलाउंस मिलेगा।