केएमपी एक्सप्रेस वे पर वाहनों चालकों को मिलने जा रही ये खास सुविधा

केएमपी एक्सप्रेस वे (KMP Expressway) पर वाहन चालकों को सरकार की ओर खास सुविधा मिलेगी। लगातार एक्सप्रेस वे पर हो रहे हादसों के बाद सरकार ने यह फैसला लिया है। आइए नीचे खबर मे जानते है कि वाहन चालकों को केएमपी एक्सप्रेस वे  (KMP Expressway) पर वाहनचालकों को क्या मिलेगी सुविधाएं
 

HR Breaking News, डिजिटल डेस्क दिल्ली, कुंडली मानेसर पलवल (केएमपी) एक्सप्रेस वे (Kundli Manesar Palwal (KMP) Expressway) पर अब अंधेरा नहीं रहेगा। एक्सप्रेस वे पर कुंडली से मानेसर करीब 83 किलोमीटर क्षेत्र में स्ट्रीट लाइटों (street light) को ठीक किया जा रहा है। यहां पर अमूमन स्ट्रीट लाइटों को ठीक कर दिया गया है।

बस अब खरखौदा (kharkhoda) की तरफ करीब एक किलोमीटर क्षेत्र में स्ट्रीट लाइटें ठीक होना शेष हैं। इन्हें भी जल्द ही ठीक कर दिया जाएगा। ऐसे में पूरा एक्सप्रेस वे जल्द ही रोशन हो जाएगा। एक्सप्रेस वे के रोशन होने से यहां पर दुर्घटनाएं कम होंगी।

ताजा समाचारों के लिए यहां क्लिक करें

 

करीब तीन साल बाद केएमपी की लाइटें ठीक हो रही हैं। पिछले महीने ही खरखौदा की तरफ से बिजली का कनेक्शन भी लिया गया है। ऐसे में अब स्ट्रीट लाइटों को जलाने के लिए जनरेटर की जरूरत भी नहीं रहेगी। यहां पर केएमपी जब शुरू किया गया था तो उस समय जनरेटर से लाइटें जलाई गईं थी लेकिन जनरेटर चोरी होने के बाद बिजली की सप्लाई बिना भी लाइटें नहीं जल पा रहीं थीं।

धीरे-धीरे लाइटें खराब होती गईं और कुछ लाइटें टूट गईं। इस कारण भी लाइटें न जलने की वजह से केएमपी पर शाम ढलते ही अंधेरा छा जाता था और कई बार अंधेरे की वजह से सड़क किनारे खड़े वाहन दिखाई नहीं देते थे और वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो जाते थे। मगर केएमपी पर फैले अंधेरे की बार-बार खबर प्रकाशित होने के बाद प्रदेश सरकार ने इसे गंभीरता से लिया और अब केएमपी की लाइटों को तकरीबन ठीक करा लिया गया है।

ताजा समाचारों के लिए यहां क्लिक करें


...केएमपी की लाइटों को ठीक किया जा रहा है। खरखौदा की तरफ करीब एक किलोमीटर क्षेत्र में लाइटें ठीक होनी शेष हैं। जल्द ही इन्हें भी ठीक कर दिया जाएगा। साथ ही खरखौदा क्षेत्र में बिजली कनेक्शन ले लिया गया है। ये लाइटें ठीक होने के बाद पूरे केएमपी पर लाइटें रोशन हो जाएंगी।

-----आरपी वशिष्ठ, एसडीओ, एचएसआइआइडीसी।