Paytm को एक और झटका, अब हो गया ये काम
HR Breaking News, New Delhi : जनवरी महीने में RBI ने paytm पर कार्यवाई करते हुए इसे बंद करने का आदेश जारी किया था इसके बाद भी पेटीएम की मुश्किल खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. पेटीएम पेमेंट बैंक पर आरबीआई की कार्रवाई के बाद से कंपनी के बुरे दिन की शुरुआत हो गई है. आरबीआई (reserve bank of india) की कार्रवाई के बाद से कंपनी में एक के बाद एक इस्तीफे हो रहे हैं. अब पेमेंट बैंक (paytm payment bank) के सीईओ ने इस्तीफा दे दिया है. मुश्किलों में घिरी पेटीएम पेमेंट्स बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सुरिंदर चावला ने इस्तीफा दे दिया है
RBI Alert: 2 हजार के नोट के बाद RBI ने पुराने सिक्कों और नोटों को लेकर जारी किया अलर्ट
CEO ने दिया अस्तीफा
पेमेंट बैंक (paytm payment bank news) के सीईओ सुरिंदर चावला ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. चावला पिछले साल जनवरी में ही पीपीबीएल से जुड़े थे, लेकिन उनके कार्यकाल में पीपीबीएल नियामकीय मानकों (reserve bank of india ke rules) का बार-बार उल्लंघन करने की वजह से हाल में आरबीआई के सख्त निर्देशों की जद में आ गई उनका इस्तीफा ऐसे समय में हुआ है जब पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (पीपीबीएल) आरबीआई की सख्त कार्रवाई का सामना कर रही है. पेटीएम (paytm) ब्रांड का संचालन करने वाली कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस ने मंगलवार को शेयर बाजार को इस इस्तीफे की सूचना दी. कंपनी ने कहा कि चावला ने व्यक्तिगत कारणों और बेहतर करियर की संभावनाएं तलाशने के लिए इस्तीफा दे दिया. उन्हें 26 जून को कामकाजी घंटों के बाद पीपीबीएल से मुक्त कर दिया जाएगा, बशर्ते आपसी सहमति से कोई बदलाव न हो.
RBI Alert: 2 हजार के नोट के बाद RBI ने पुराने सिक्कों और नोटों को लेकर जारी किया अलर्ट
वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड (ओसीएल) के पास पीपीबीएल में 49 प्रतिशत हिस्सेदारी है. हालांकि, पेटीएम पीपीबीएल को अपनी सहायक इकाई बताती है. पेटीएम ने कहा कि ओसीएल और पीपीबीएल के बीच लगभग सभी समझौते एक मार्च, 2024 को खत्म कर दिए गए हैं. इसके अलावा कंपनी दुकानदारों से जुड़ाव और यूपीआई (upi service) सेवाएं बढ़ाने के लिए बैंकिंग भागीदारों के साथ सहयोग जारी रखे हुए है. भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) ने बृहस्पतिवार को ओसीएल को मल्टी-बैंक मॉडल के तहत तृतीय-पक्ष एप्लिकेशन प्रदाता (टीपीएपी) के रूप में यूपीआई में भाग लेने की मंजूरी दी थी. एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, भारतीय स्टेट बैंक और यस बैंक पेटीएम के लिए भुगतान प्रणाली प्रदाता (पीएसपी) बैंकों के रूप में कार्य करेंगे.