UP के नक्शे पर होगा अब एक और शहर, 257 गांवों की जमीन पर बनाई जाएगी विदेशों जैसी स्मार्ट सिटी

UP News - उत्तर प्रदेश सरकार ने एक और ऐतिहासिक कदम उठाते हुए 'न्यू नोएडा' परियोजना को मंजूरी दे दी है। जिसके चलते यूपी के नक्शे पर अब एक और शहर होगा। एक रिपोर्ट के मुताबिक आपको बता दें कि इस प्रोजेक्ट के लिए, सरकार ने 144 नए गांवों को शामिल किया है, जिससे अब कुल गांवों की संख्या 257 हो गई है-

 

HR Breaking News, Digital Desk- (UP News) उत्तर प्रदेश सरकार ने एक और ऐतिहासिक कदम उठाते हुए 'न्यू नोएडा' परियोजना को मंजूरी दे दी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) की महत्वाकांक्षी योजना का लक्ष्य नोएडा के शहरी विकास का विस्तार करना है। इस प्रोजेक्ट के लिए, सरकार ने 144 नए गांवों को शामिल किया है, जिससे अब कुल गांवों की संख्या 257 हो गई है। 

कहां बसाया जाएगा न्यू नोएडा?
ग्रेटर नोएडा, नोएडा और गाजियाबाद (Gaziabad) की कमियों को ध्यान में रखते हुए, एक आधुनिक शहर 'न्यू नोएडा' बसाया जा रहा है। इसका निर्माण दादरी और बुलंदशहर (Dadri and Bulandshahr) के 84 गांवों की ज़मीनों पर होगा। यह शहर वर्ष 2041 तक चार चरणों में पूरी तरह बनकर तैयार हो जाएगा। इसे एक बेहतर और सुनियोजित तरीके से बसाया जाएगा।

 

चार चरणों में विकास की रूपरेखा-
इस प्रोजेक्ट का नाम ‘न्यू नोएडा मास्टर प्लान 2041’ रखा गया है। इसमें चरणबद्ध तरीके से विशाल भूमि क्षेत्रों को शहरी संरचना में बदला जाएगा:
पहला चरण (2023-2027): इस दौरान 3,165 हेक्टेयर जमीन पर बुनियादी ढांचे का विकास, भूमि अधिग्रहण और आवासीय व वाणिज्यिक सेक्टरों का निर्माण होगा।


दूसरा चरण (2027-2032): 3,798 हेक्टेयर भूमि पर आवासीय और औद्योगिक क्षेत्रों के विकास पर ध्यान दिया जाएगा।
तीसरा चरण (2032-2037): इस चरण में और विस्तार के साथ विकास को बढ़ावा दिया जाएगा।
चौथा और अंतिम चरण (2037-2041): इस अंतिम चरण में परियोजना को पूर्ण रूप से विकसित किया जाएगा।

हर चरण में बुनियादी सुविधाओं के साथ-साथ अत्याधुनिक शहरी इंफ्रास्ट्रक्चर पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।