Bank News : 2000 रूपए के नोट की गड्डियां लेकर बैंक पहुंचा शख्श, देखते ही मैनेजर ने बुला ली पुलिस 

2000 rupee note : जब से सरकार ने 2000 के नोटों को बंद क़िया है तबसे लोग इन्हे बदलवाने के लिए तरह तरह के तरीके निकाल रहे है, बैंक में जब ये शख्श नोटों की गड्डियां लेकर पहुंचा तो इसे देख मैनेजर ने पुलिस को बुला लिया 

 

HR Breaking News, New Delhi :  2000 रुपये के नोट के बदलने का काम शुरू हो गया है. हालांकि अभी बैंकों में लंबी कतारें देखने को नहीं मिल रही हैं. लेकिन आगरा में जरूर एक अलग वाकया देखने में आया.  आगरा में छीपीटोला स्थित स्टेट बैंक के करेंसी चेस्ट में एक शख्स 2000 रुपये के नोटों की कई गड्डियां लेकर बैंक पहुंच गया.

Income tax : मरे हुए इंसान का भी भर सकते हैं ITR , जानिए प्रोसेस

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नोटों की गड्डियां लाने वाला यह शख्स सराफा कारोबारी का बेटा था और उसके पास दो करोड़ 85 लाख रुपये थे. हालांकि इस शख्स के पास 13 नोट नकली निकले जिसके बाद मैनेजर ने पुलिस बुला ली.

पुलिस के मुताबिक कैश जमा कराने आए शख्स का नाम हर्षल बंसल है जो कि कमला नगर निवासी गिरीश बंसल का बेटा है. गिरीश बंसल का चौबजी का फाटक में एजी ऑर्नामेंट के नाम से फर्म है.

हर्षल के पास मिले 13 नकली नोट
हर्षल सुबह करीब 11.30 बजे बैंक पहुंचा और उसने 2.85 करोड़ रुपये जमा कराने के लिए दिए. कैश काउंटिंग मशीन ने 13 नोट निकालकर अलग कर दिए. ये सभी नकली नोट थे.

इसके बाद बैंक मैनेजेर ने पुलिस को इस बात की सूचना दी. बता दें पांच से अधिक नकली नोट निकलने पर केस दर्ज कराने का प्रावधान है.

Income tax : मरे हुए इंसान का भी भर सकते हैं ITR , जानिए प्रोसेस

एक दिन पहले भी हर्षल के पास मिले थे तीन नकली नोट
हर्षल एक दिन पहले भी बैंक आए थे और उनके पास 3 नोट नकली निकले थे तब उन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया गया था. पुलिस ने बैंक मैनेजर की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एसीपी सदर अर्चना सिंह ने बताया कि कारोबारी का कहना है कि यह नोट उनके द्वारा नहीं छापे गए हैं और उनके साथ तो खुद ही धोखा हुआ है. पुलिस ने अधिकारी ने  कहा कि इस मामले में व्यापारी के खिलाफ नकली नोट चलाने की धारा के तहत कार्रवाई की जाएगी.   

Income tax : मरे हुए इंसान का भी भर सकते हैं ITR , जानिए प्रोसेस

बता दें आरबीआई ने हाल ही में 2,000 रुपये के नोटों को वापस लेने की घोषणा की थी. हालांकि, 2000 रुपये का नोट 30 सितंबर तक वैध मुद्रा बना रहेगा. नोट को खातों में जमा करने या बदलने के लिए जनता को 30 सितंबर तक का समय दिया गया है.