हो जाइए खुश, अब यहां भी चलेगी मेट्रो, 11 मिनट में कंप्लीट होगा 1 घंटे का सफर

Metro Updates : मेट्रो किसी भी शहर की दूरी को बेहद कम कर देती है। वैसे तो सबसे ज्यादा मेट्रो दिल्ली एनसीआर में है, लेकिन अब अन्य शहरों में भी मेट्रो कनेक्टिविटी पर गौर किया जा रहा है। अब दसी बीच देश के एक और राज्‍य को मेट्रो की सौगात मिलने जा  रही है और इस मेट्रो (Metro Updates)के निर्माण से 1 घंटे का सफर लोग 11 मिनट में पूरा कर सकेंगे। आइए खबर में जानते हैं कि अब देश के किस राज्य में मेट्रो चलने वाली है।

 

HR Breaking News (Metro Updates) अब देश में एक से बढ़कर एक ऐसे राज्य है, जहां मेट्रो लाइन का विस्तारिकरण किया जा रहा है, क्योंकि मेट्रो (Metro News)किसी भी शहर की दूरी को बेहद कम कर देता है। 

 

 

इससे लोग आसानी से अपने गंतव्य स्थान तक पहुंच सकते हैं। अब हाल ही में देश के एक अन्य राज्य में भी मे ट्रो लाइन चलाई जाने वाली है। खबर में जानिए ये मेट्रो कहां शुरू की जाने वाली है।

कहां बनेगा ये मेट्रो सेक्शन


भारतीय रेलवे(Indian Railways) कोलकाता और इसके आसपास के हिस्सों के निवासियों के लिए अब ऐतिहासिक कदम उठाया जा रहा है। अब 22 अगस्‍त से जनता के लिए कोलकाता मेट्रो रेलवे के तीन नए सेक्शन शुरू होने वाले हैं, जिसकी कुल लंबाई तकरीबन 14 किलोमीटर है।

जैसे ही यह मेट्रो शुरू होता है तो उसके बाद वाहन चालकों का एक घंटे का सफर केवल 11 मिनट में पूरा हो जाएगा। भारतीय रेलवे (Indian Railways News)की ओर से इसका निर्माण  किया जा रहा है।

कौन से है ये नए मेट्रो सेक्शन


कोलकाता में बनने वाले इन 3 नए सेक्शन के नाम  सियालदह से इस्प्लानेड (2.45 किमी), नोआपारा से जय हिंद बिमानबंदर (6.77 किमी) और हेमंत मुखोपाध्याय से बेलेघाटा (4.39 किमी) है।

इन मेट्रो लाइन के शुरू होने से कोलकाता मेट्रो और पूर्वी रेलवे के उपनगरीय नेटवर्क (Suburban network of Eastern Railway)के बीच कनेक्टिविटी मजबूत होगी, जिससे यात्रियों के आने जाने में आसानी होगी।

बेलेघाटा मेट्रो स्टेशन के हेमंत मुखोपाध्याय से जुड़ने के बाद, बेलेघाटा से कवि सुभाष तक का पूरा मेट्रो खंड पूर्वी रेलवे के न्यू गाड़िया स्टेशन के जरिए सियालदह दक्षिण नेटवर्क से सीधे तौर पर कनेक्ट होगा। इसका फायदा यह होगा कि इससे यात्रियों की मेट्रो (Kolkata Metro Updates )के जरिए आसानी से लोकल ट्रेनों तक पहुंच हो सकेगी।

कुछ ही मिनटों का रह जाएगा सफर


सियालदह-इस्प्लानेड सेक्‍शन (Sealdah-Esplanade Section)के निर्माण से सियालदह और हावड़ा के बीच रोड मार्ग से लगने वाला एक घंटे का समय बस कुछ ही मिनटों  का रह जाएगा और ये तकरीबन 11 मिनट में मेट्रो से पूरा हो जाएगा।

इससे हावड़ा और सियालदह, मेट्रो सेवाओं के जरिए आसानी से लोगों के लिए पहुंच पाएंगे। बता दें कि ये पूर्वी रेलवे के दो प्रमुख टर्मिनल हैं। रोजाना लाखों लोकल यात्रियों का इन दोनों स्टेशन से आना जाना है और अब यात्री मेट्रो (Kolkata Metro News)के माध्यम से कोलकाता के केंद्रीय व्यापारिक क्षेत्रों तक पहुंच पाएंगे।

परिवहन व्यवस्था होगी मजबूत
 

अभी फिलहाल में सियालदह और दमदम जंक्शन पर मेट्रो और पूर्वी रेलवे के मध्यम एक इंटरचेंज पॉइंट है और अब दमदम कैंट पर जल्द ही एक नया इंटरचेंज पॉइंट (New interchange point) बनने वाला है।

नोआपारा से कोलकाता एयरपोर्ट तक की मेट्रो लाइन जैसे ही शुरू होती है तो उससे इस्प्लानेड से हवाई अड्डे तक का सफर कम हो जाएगा। यह सियालदह लोकल नेटवर्क और मेट्रो के इंटरचेंज के माध्यम से ही संभव हो सकेगा।

इन नए मेट्रो सेक्‍शन (new metro sections) की ओपनिंग पश्चिम बंगाल के लोगों के लिए एक शानदार दुर्गा पूजा का एक तोहफा है। अब यात्रियों को पंडाल घूमने के लिए लंबी और थकाऊ सड़क यात्रा पर सफर नहीं करना पड़ेगा।

यह 14 किमी का मेट्रो खंड कोलकाता और आसपास के हिस्सों में परिवहन व्यवस्था को नई मजबूती देगा, जिससे लाखों यात्री सुविधाजनक तरीके से यात्रा कर सकेंगे।