1 करोड़ सरकारी कर्मचारियों को दिवाली पर बड़ी सौगात, DA में बढ़ोतरी से इतनी बढ़ेगी सैलरी
DA - देश के 1 करोड़ से अधिक केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए अच्छी खबर है। दरअसल अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आंकड़े जारी होने के बाद, केंद्र सरकार दिवाली से पहले महंगाई भत्ता (DA) बढ़ा सकती है। इस बढ़ोतरी का लाभ 50 लाख कर्मचारियों और 67 लाख पेंशनभोगियों (pensioners) को मिलेगा-
HR Breaking News, Digital Desk- (DA Hike) 1 करोड़ से अधिक केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए अच्छी खबर है। जुलाई में अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आंकड़े जारी होने के बाद, केंद्र सरकार दिवाली से पहले महंगाई भत्ता (DA) बढ़ा सकती है। इस वृद्धि का लाभ 50 लाख कर्मचारियों और 67 लाख पेंशनभोगियों (pensioners) को मिलेगा। यह सातवें वेतन आयोग (7th pay commission) के तहत आखिरी DA वृद्धि हो सकती है, क्योंकि 1 जनवरी, 2026 से 8वां वेतन आयोग लागू होने की संभावना है।
जुलाई 2025 से फिर बढ़ेगा महंगाई भत्ता-
केंद्रीय कर्मचारियों (central employees) और पेंशनभोगियों का महंगाई भत्ता (DA) साल में दो बार, जनवरी और जुलाई में संशोधित किया जाता है। यह संशोधन अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के पिछले छह महीनों के आंकड़ों पर आधारित होता है। हाल ही में, सातवें वेतन आयोग के तहत आने वाले कर्मचारियों का जनवरी 2025 से डीए 2% बढ़ाकर 55% कर दिया गया है। अब जुलाई 2025 में फिर से डीए दरों में बदलाव होने की उम्मीद है, जो जनवरी से जून के सूचकांक आंकड़ों पर निर्भर करेगा।
इस बार 3 प्रतिशत DA वृद्धि संभव, एरियर भी मिलेगा-
अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक इंडेक्स के छमाही आंकड़ों पर गौर करें तो अंक 145 पर रहा और डीए स्कोर 58.18% के आसपास आ गया ,जो 3 % वृद्धि की ओर संकेत दे रहा है।संभावना है कि जुलाई 2025 से केन्द्र सरकार (central employees) 3% डीए बढ़ा सकती है जिसके बाद डीए 55% से बढ़कर 58% पहुंच जाएगा। नई दरें जुलाई 2025 से लागू होंगी ऐसे में एरियर का भी भुगतान होगा।
कयास लगाए जा रहे हैं कि केंद्र सरकार दिवाली से पहले महंगाई भत्ते (DA) में बढ़ोतरी का ऐलान कर सकती है। वित्त मंत्रालय (ministry of finance) इस संबंध में एक प्रस्ताव कैबिनेट बैठक में पेश कर सकता है, जिस पर मुहर लगने के बाद आदेश जारी किए जाएंगे। यह वृद्धि जुलाई से दिसंबर 2024 के लिए होगी। अगर सितंबर में घोषणा होती है, तो बढ़ी हुई सैलरी (salary hike) अक्टूबर में मिलेगी, और यदि अक्टूबर में घोषणा होती है, तो इसका फायदा नवंबर में मिलेगा।
आइए जानते है कैसे होती है महंगाई भत्ते की गणना-
केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते की गणना करने का एक फॉर्मूला है। फॉर्मूला है: 7वां सीपीसी डीए% = [{पिछले 12 महीनों के लिए एआईसीपीआई-आईडब्ल्यू (आधार वर्ष 2001=100) का 12 महीने का औसत – 261.42}/261.42×100]
यह फॉर्मूला उन केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों पर लागू होगा जिन्हें सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के आधार पर वेतन मिलता है। डीए%= (392.83-261.42)/261.42×100 = 50.26
पिछले 12 महीनों का औसत सीपीआई-आईडब्ल्यू 392.83 है। फॉर्मूले के मुताबिक, डीए मूल वेतन का 50.28 फीसदी आ रहा है। इसलिए, केंद्र सरकार महंगाई भत्ते को 50% (दशमलव बिंदुओं को नजरअंदाज करते हुए) तक बढ़ा सकती है।