Delhi Dehradun एक्सप्रेसवे को लेकर बड़ा अपडेट, इस दिन होगी ऑपनिंग, जानें कितना लगेगा टोल टैक्स

Delhi Dehradun Expressway : देशभर में एक्सप्रेसवे का जाल काफी तेजी से बिछाया जा रहा है। देश में लगातार नए-नए एक्सप्रेसवे के निर्माण को सरकार द्वारा मंजूरी दी जा रही है। अब फिर दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है, जिसमें साफ-साफ बताया गया है कि इस एक्सप्रेसवे पर चलने वाले वाहनों को कितना भरना पड़ेगा टोल टैक्स तथा किस दिन होगी इसकी ओपनिंग...
 

HR Breaking News : (Delhi Dehradun Expressway Updates) एक्सप्रेसवे के निर्माण को लेकर सरकार काफी तेजी से कम कर रही है। अब फिर 213 किलोमीटर लंबे दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। बताया जा रहा है कि अब इस लंबे एक्सप्रेसवे पर सफर करने का इंतजार खत्म होने वाला है। यह एक्सप्रेसवे दिल्ली के अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन (Akshardham Metro Station) से लेकर देहरादून तक बनाया जा रहा है।


 इस एक्सप्रेसवे के शुरू हो जाने के बाद दोनों शहरों के बीच सड़क यात्रा में तकरीबन 3 घंटे तक का ही समय लगेगा। मिली जानकारी के मुताबिक पता चला है कि यह एक्सप्रेसवे फरवरी के पहले हफ्ते के बाद कभी भी शुरू हो सकता है।

 


ट्रैफिक को जाने की परमिशन 


बता जा रहा है कि इस एक्सप्रेसवे को बनाने में 11000 करोड रुपए का खर्च आया है। 213 किलोमीटर लंबा दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे (Delhi Dehradun Expressway) तकरीबन तैयार हो गया है। एक्सप्रेसवे की कॉरिडोर पर अब कुछ ही काम बाकी है जिसे छोटे-छोटे हिस्सों में कंप्लीट किया जा रहा है। अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन से लेकर लोन तक इस एक्सप्रेसवे गाड़ियों के लिए खोल दिया है लेकिन फिनिशिंग का काम जारी होने की वजह से आगे अभी ट्रैफिक को जाने की परमिशन नहीं दी गई है।


10 दिनों में बचा काम पूरा होने की उम्मीद


NHAI विभाग की तरफ से बताया गया है कि कॉरिडोर लगभग तैयार है। इस एक्सप्रेसवे को चार चरणों में बनाया गया है। NHAI के अधिकारियों का कहना है कि सभी चार चरणों में औसत फिजिकल प्रोग्रेस 99% से ज्यादा है और बचा हुआ काम कुछ ही दिनों में पूरा होने वाला है। अधिकारी ने कहा की मेरठ-बागपत नेशनल हाईवे 334B पर 8 किमी इंटरचेंज पर थोड़ा सा काम बाकि है, जो अगले 10 दिनों में पूरा होने की संभावना है।
 

 

इस एक्सप्रेसवे पर स्पीड लिमिट और टोल चार्ज कुछ इस प्रकार है-


दिल्ली से देहरादून तक (journey from Delhi to Dehradun) बनाए गए इस एक्सप्रेसवे के खुल जाने के बाद दोनों शहरों के बीच सड़क के माध्यम से सफर करने में तकरीबन 3 घंटे से भी कम समय लगेगा। गाडियों की ज्यादातर स्पीड लिमिट 100 किमी प्रति घंटा और बस एवं ट्रकों के लिए 80 किमी प्रति घंटा तय की गई है।


इस रूट पर 4 टोल प्लाजा बनाए गए है। टोल चार्ज (Toll Tax on Delhi-Dehradun Expressway) की बात की जाएं तो....फास्टैग सालाना पास के जरिये यात्री सिर्फ 60 रुपये में एक साइड की यात्रा पूरी कर सकते हैं। सालाना पास नहीं होने पर उन्हें लगभग 500 रुपये टोल देना होगा।


दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे को चार फेज में किया गया पूरा


फेज- I (31.6 KM) : पहले चरण में अक्षरधाम से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे तक, पहले से बनाई गई सड़क को सर्विस रोड के साथ 6-लेन एलिवेटेड कॉरिडोर में बदल दिया गया है, जिससे यातायात को सुगम और सुरक्षित बनाया जा सकेगा। 


फेज-II (120 KM): दूसरे चरण में बागपत से सहारनपुर बाईपास तक यह पूरी तरह से ग्रीनफील्ड सेक्शन है।


फेज-III (42 KM): तीसरे चरण में सहारनपुर बाईपास से उत्तराखंड में गणेशपुर तक यह स्ट्रेच पूरी तरह से तैयार है।


फेज-IV (20 KM): आखिरी चरण में गणेशपुर से देहरादून तक इस सेक्शन में ब्राउनफील्ड और ग्रीनफील्ड दोनों हिस्से शामिल हैं और यह सबसे बड़ी चुनौती थी।