Bihar news : बिजली बिल बचाने के लिए शख्श ने लगाई ऐसी तरकीब, देख कर विभाग का चकरा गया सर 

electricity bills : बिजली के बिल से सभी परेशान है पर इस शख्श ने अपनी परेशानी दूर करनी के लिए एक ऐसी तरकीब निकाली जिसे देख कर बिजली विभाग वालों के भी सर चकरा गए | आइये डिटेल में जानते हैं 

 

HR Breaking News, New Delhi : विद्युत चोरी के लिए लोग न जाने क्या क्या दिमाग लगाते हैं और मुश्किल में पड़ जाते हैं. जमुई में भी विद्युत चोरी का एक ऐसा ही अनोखा मामला सामने आया, जहां एक शख्स ने पहले तो बिजली की चोरी के लिए बायपास की एक अलग नई तरकीब लगाई, लेकिन अब उसके खिलाफ विभाग ने एक लाख से भी अधिक का जुर्माना लगाया है. इतना ही नहीं इस मामले में अब उपभोक्ता के खिलाफ थाना के एफआईआर भी दर्ज कराया जा रहा है. मामला जमुई जिले के खैरा थाना क्षेत्र का है, जहां विद्युत विभाग की छापेमारी के दौरान यह अजीब वाक्या सामने आया है.

घर में बना लिया था अपना अलग कनेक्शन

Noida news : दो दिनों बाद Noida में लगेगा कर्फ्यू पर फिर भी होगी लाखों की भीड़, जानिए वजह



दरअसल, जमुई जिला के खैरा थाना क्षेत्र के जोगाझिंगोई गांव में विद्युत विभाग की टीम में छापेमारी करने पहुंची थी. इस दौरान गांव निवासी प्रकाश साव के घर की जांच की गई तो पाया गया कि उसके द्वारा अवैध एवं मनमाने ढंग से विद्युत का इस्तेमाल किया जा रहा है.

उपभोक्ता ने बिजली के मीटर को बायपास कर घर में कनेक्शन कर लिया था. उपभोक्ता ने मीटर से पहले ही तार को काटकर वहां से दो अलग कनेक्शन बनाया था, एक से उसके द्वारा पूरे घर की बिजली जलाई जा रही थी, जबकि दूसरे कनेक्शन से पांच हॉर्स पावर का मोटर चलाया जा रहा था.

विभाग ने लगाया 1.22 लाख का जुर्माना

Noida news : दो दिनों बाद Noida में लगेगा कर्फ्यू पर फिर भी होगी लाखों की भीड़, जानिए वजह



मामला सामने आने के बाद अब विद्युत विभाग ने मामले में बड़ी कार्रवाई की है. विद्युत विभाग के कनीय अभियंता दीपक कुमार ने बताया कि प्रकाश साव के द्वारा मीटर से पहले ही बाईपास कर 5 हॉर्स पावर का मोटर चलकर बिजली की चोरी की जा रही थी, जिससे विभाग को 1 लाख 9 हजार 497 रुपए का क्षति हुआ है. इस दौरान विद्युत विभाग की टीम ने कई सामान भी जब्त कर लिया है तथा प्रकाश साव पर 1 लाख 22 हजार 896 रुपए का जुर्माना लगाया गया है. इतना ही नहीं विभाग ने उक्त व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज कराई है.