Bihar News : फेसबुक पर प्यार के बाद लड़की से की शादी, फिर नौकरी का लालच देकर लूटे लाखों रूपए 

Love affair : बिहार के इस ज़िले की लड़की को फेसबुक पर ही लड़के से प्यार हो गया और फिर उसके बाद दोनों ने शादी कर ली, शादी एक बाद लड़के ने अपनी पत्नी को नौकरी का झांसा देकर उससे लाखों रूपए लूट लिए | क्या है ये मामला, आइये विस्तार से जानते हैं 

 

HR Breaking News, New Delhi : बिहार के हाजीपुर (Hazipur) में बीपीएससी (BPSC) की तैयारी कर रही एक छात्रा को पुलिसकर्मी द्वारा प्यार में धोखा दिए जाने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि दोनों तीन साल पहले रिलेशनशिप में आए और फिर शादी (Marriage) कर ली. उससे लाखों रुपये ऐंठ लिए और फिर उससे संबंध तोड़ लिया. अब छात्रा न्याय के लिए भटक रही है. छात्रा ने हाजीपुर कोर्ट में याचिका दाखिल की है. 

UP news : घर में अकेला देख बहु के कमरे में घुसा ससुर, बोला- मेरे साथ रहो और फिर....

इस पूरे घटनाक्रम की शुरुआत साल 2020 में हुई जब रुचि के पिता की तबीयत खराब हुई. वह अपने पिता के इलाज करवाने के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर पहुंची थी. रुचि की इस दौरान अस्पताल में विक्की नाम के व्यक्ति से मुलाकात हुई जो सोनपुर का रहने वाला था और बिहार पुलिस में ड्राइवर के रूप में काम कर रहा था. वह जहानाबाद ट्रैफिक डीएसपी के अंतर्गत काम कर रहा था. रुचि और विक्की की मुलाकात के बाद फेसबुक के जरिए नजदीकी बढ़ी. कुछ दिन बीत जाने के बाद दोनों प्यार में बंध गए. इसके बाद दोनों ने पटना के एक मंदिर में शादी की और फिर कोर्ट मैरिज कर ली. 

रुचि को अपने घर ले जाने को तैयार नहीं था विक्की
रुचि, विक्की को अपने घर ले जाने के लिए कहती लेकिन विक्की उसे अपने घर ले जाने को तैयार नहीं था. आरोप है कि विक्की को यह पता चल गया था कि लड़की धनाड्य परिवार से है. उसने धीरे-धीरे रुचि से पैसा वसूलना शुरू कर दिया. उसने इस बहाने से रुचि से पैसे लिए कि उसके जीजा बड़े पुलिस अधिकारी के साथ रहते हैं. वह बिहार पुलिस में उसकी नौकरी दिलवा देंगे. रुचि ने विक्की की बात में आकर जमीन बेच दी और 17 लाख रुपया भी विक्की को दिया.

पति ने अपने जीजा के साथ मिलकर रुचि को दिया धोखा

UP news : घर में अकेला देख बहु के कमरे में घुसा ससुर, बोला- मेरे साथ रहो और फिर....


विक्की ने अपने जीजा के साथ मिलकर पैसे बांट लिए और रुचि की नौकरी नहीं लगी. इसके बाद उसने रुचि को भी छोड़ दिया. इधर, तीन साल में रुचि का चार बार अबॉर्शन हुआ था. रुचि ने विक्की के जीजा पर घिनौनी हरकत करने के भी आरोप लगाए हैं. रुचि के वकील रंजीत कुमार यादव ने कहा, ''पुलिस वाले द्वारा लड़की को बेहद परेशान किया गया है. पैसे भी लिया गया है. 3 साल तक शादी करके साथ रहा. अब उसे रखने से इनकार कर रहा है. मामला हमारे पास आया है.'' रुचि की यह दूसरी शादी थी. पहली शादी 2019 में हुई थी.