Bihar News : बहनोई के साथ भागी पत्नी, काफी समय से था अफेयर, जाते जाते पति को कह गयी ये बात 

Extramarital affair : प्यार कब किस समय किससे हो जाए ये कोई नहीं बता सकता, बिहार से एक मामला सामने आया है जहाँ एक महिला का अफेयर अपने ही बहनोई के साथ हो गया है और वो अपने पति को छोड़ कर उसके साथ रहने के लिए भाग गई | और जाते जाते अपने पति को ये बात कह दी है | आइये जानते हैं क्या है इनकी लव स्टोरी 
 

HR Breaking Neews, New Delhi : बिहार (bihar news) के सीतामढ़ी में एक बीडीओ नानपुर थाने में आवेदन देकर बताया कि उसकी पत्नी अपने बहनोई के साथ भाग गई है. बीडीओ ने थाने में दिए आवेदन में पूरी बात बताई है. शिकायत के आलोक में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज मामले की जांच शुरू कर दी है. यह पूरी घटना पांच अगस्त की है. बताया जाता है कि पति और परिजनों के समझाने के बाद भी पत्नी नहीं मानी और अपने प्रेमी (extramarital affair) बहनोई के साथ भाग गई.

Chanakya Niti : अच्छी पत्नी में होती है ये 3 बातें, हर पुरुष के लिए जानना जरूरी

बीडीओ ने कहा कि पांच अगस्त की शाम करीब सात बजे प्रखंड कार्यालय से वो आवास पर पहुंचे. आवास पर देखा कि पत्नी का बहनोई मो. निजाम वहां मौजूद है. निजाम वैशाली जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के करनेज गांव का निवासी है. हालांकि उन्हें नहीं पता था कि उनकी पत्नी बहनोई (extramarital affair) के साथ जाने का पूरा प्लान कर चुकी है. इसी दौरान पत्नी ने बीडीओ से कहा कि वह अपने बहनोई के साथ जाना चाहती है. पत्नी की बात सुनकर बीडीओ ने काफी समझाया. परिवार के सभी सदस्यों ने पत्नी को समझाया, लेकिन वह सुनने को तैयार ही नहीं थी.

बहनोई के साथ पत्नी ने भी दी बीडीओ की गाली

थाने में दर्ज प्राथमिकी में बीडीओ ने पुलिस को बताया है कि उनकी पत्नी (love affair) को बहनोई के साथ जाने से जब उन्होंने मना किया तो वह आग बबूला हो गई. फिर पत्नी के साथ बहनोई ने भी गाली दी. मारपीट भी कर दी. घटना के दौरान आवास पर बीडीओ के दो भाई भी थे. दोनों ने मारपीट के दौरान बचाव किया.

Chanakya Niti : अच्छी पत्नी में होती है ये 3 बातें, हर पुरुष के लिए जानना जरूरी

बीडीओ ने आवेदन में यह भी बताया है कि पत्नी जाते-जाते घर से कीमती आभूषण भी ले गई है. कीमत करीब छह लाख रुपये है. आवास से निकलने के दौरान दोनों ने बीडीओ को दहेज अधिनियम एवं प्रताड़ना के मामले में मुकदमा कर जेल भिजवाने की धमकी भी दी. इस मामले में पुलिस का कहना है कि आवेदन के आधार पर फिलहाल मामले की जांच हो रही है.