Chandigarh News : लड़कियों को नौकरी का झांसा देकर करवाता था गंदा काम, पुलिस ने ऐसे धरा 

Big News : चंडीगढ़ में पुलिस ने एक शख्श को पकड़ा है जो भोली भाली लड़कियों को अच्छी नौकरी का झांसा देकर उनसे गंदा काम करवाता था , शिकायत पर पुलिस ने उसपर एक्शन लिया और उसे पकड़ लिया | आइये डिटेल में जानते हैं पूरी खबर 

 

HR Breaking News, New Delhi :  चंडीगढ़ में लड़कियों को नौकरी का झांसा देकर देह व्यापर के धंदे में झोंकने वाले आरोपी को डीएसपी दिलशेर सिंह चंदेल और सोशल वेलफेयर कमिटी ने रंगे हाथों पकड़ लिया. इस दौरान जांच पड़ताल के बाद आरोपी की पहचान सुखविंदर सिंह के रूप में हुई. 

मिली जानकारी के मुताबिक डिएसपी दिलशेर सिंह चंदेल को सुचना मिली थी जिसके बाद पुलिस टीम और सोशल वेलफेयर की टीम द्वारा एक साथ मिलकर आरोपी को पकड़ने के लिए ट्रैप लगाया. 

Police raid : होटल में थे 3 लड़कियां और 7 लड़के, पुलिस ने ऐसे पकड़ा

इस प्लान के मुताबिक पुलिस के एक जवान को ग्राहक बनाकर कर सौदेबाज़ी के लिए आरोपी के पास भेजा गया था जो कि उस समय मनीमाजरा बस स्टैंड में अपनी गाड़ी में था. 

आरोपी के साथ उस समय 2 युवतियां भी थी. जवान को 500 के चार नोट दिए थे और आरोपी से सौदा कर पैसे आरोपी को दे दिए थे. आरोपी जैसे ही नोट गिनने लगा, तभी पहले से तैयार टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया. 

आरोपी को बाद में सीजेएम डॉक्टर अमन इंदोरा सिंह की कोर्ट में पेश किया गया और उसे जेल भेज दिया गया था. पुलिस और सोशल वेलफेयर कमिटी की एकजुटता से शहर में एक और देह व्यापर का धंदा बंद हो गया.

Police raid : होटल में थे 3 लड़कियां और 7 लड़के, पुलिस ने ऐसे पकड़ा

जेल में बंद युवक की लगी सरकारी नौकरी

चंडीगढ़ से एक खबर सामने आ रही है जहां सीटीयू चालक फर्जीवाड़े में पकड़े युवक की सरकारी नौकरी तो लग गई लेकिन ज्वानिंग को लेकर सवाल बना हुआ है क्योंकि जिला अदालत द्वारा युवक की ज्वानिंग के लिए दी गई जमानत याचिका को खारिज कर दिया गया है.

Police raid : होटल में थे 3 लड़कियां और 7 लड़के, पुलिस ने ऐसे पकड़ा