Delhi NCR में यहां मिलेंगे सबसे सस्ते फ्लैट्स, पहले आओ पहले पाओ की योजना शुरू

Delhi NCR Property Updates : राजधानी दिल्ली एक मेट्रो शहर है। दिल्ली-एनसीआर में कई लोग घर खरीदने का सपना देखते हैं, लेकिन यहां पर बढ़ती डिमांड के चलते रेट काफी हाई होते हैं। अगर आप भी दिल्ली में अपना घर खरीदने का सपना देख रहे हैं तो अब आपका ये सपना पूरा होने वाला है, क्योंकि अब दिल्ली में पहले आओ पहले पाओ की योजना (pehle aao pehle pao) के आधार पर सस्ते फ्लैट्स उपलब्ध कराए जाने वाले हैं। 
 

HR Breaking News (Delhi NCR) दिल्ली में घर खरीदने वाले लोगों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। अब दिल्ली में लोगों को सस्‍ते दामों पर घर उपलब्‍ध कराने के लिए पहले आओ पहले पाओ की योजना शुरू की गई है। इस योजना के तहत अब लोगों का राजधानी (Delhi NCR Property) में घर खरीदने का सपना पूरा हो सकता है। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि पहले आओ पहले पाओ की योजना से जुड़ी सारी डिटेल के बारे में।

 


कौन सी है GDA की ये योजना
 

दिल्ली एनसीआर में GDA की ओर से अपनी महत्वकांक्षी बापूधाम योजना (GDA Bapudham Scheme) के पॉकेट C में बजट दरों के हिसाब से हाउसिंग स्कीम की पेशकश कर दी है। GDA की इस स्कीम में पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर 2BHK फ्लैट्स अलॉट (2BHK flats allot) हैं। इस योजना का फायदा लेने के लिए आपको किसी लकी ड्रॉ या फिर कोई लॉटरी का वेट नहीं करना होगा। अगर आप ये फ्लैट खरीदते हैं तो बता दें कि इन फ्लैट्स के रेट महज 3,700 रुपए प्रति वर्ग फुट पर आपको मिल जाएंगे।

 

बेस्ट है योजना की लोकेशन 
 

GDA के बापूधाम योजना में दिए जाने वाले प्लॉट की लोकेशन (Bapudham Yojana Plot Location) और कनेक्टिविटी भी बेहतर है, जिसके चलते यहां के प्लॉट NCR की प्राइम प्रॉपर्टी बनकर उभर रहे हैं। इस लोकेशन से दुहाई रैपिड रेल स्टेशन (Duhai Rapid Rail Station) सिर्फ 500 मीटर की दूरी पर है। ठीक ऐसे ही योजना हापुड रोड और NH-58 के मध्य में मौजुद है। इसके साथ ही यहां से पेरिफेरल एक्सप्रेसवे सिर्फ 15 मिनट की ड्राइव पर मौजुद है। 

सिर्फ इतना ही नहीं इस प्रोजेक्ट के करीब इंटरनेशनल लेवल का मधुबन एक्सपो मार्ट और कमर्शियल कॉम्प्लेक्स का काम भी चल रहा है और GDA का ऑफिस भी जल्द ही पॉकेट C में ट्रांसफर हो सकता है।

योजना के तहत मिलेंगे आसानी से फ्लैट 
 

GDA के इस योजना (GDA scheme) के फ्लैट्स की खास बात यह है कि इन्हें खरीदने के लिए खरीदारों को पजेशन के लिए ज्यादा वेट नहीं करना होगा और साथ ही इच्छुक खरीदार सैंपल फ्लैट्स की देखरेख भी कर सकते हैं।

दिल्ली में प्रोपर्टी उपलब्ध कराने की GDA की स्कीम (GDA Housing Scheme) के तहत रेजिडेंशियल और कमर्शियल दोनों प्रोपर्टी उपलब्ध है। दरअसल, बता दें कि मधुबन बापूधाम स्कीम के पॉकेट A और दूसरे हिस्से में खाली पड़े कमर्शियल, ग्रुप हाउसिंग और नर्सिंग होम भूखंडों के ऑक्शन का प्रोसेस शुरू किया गया है। प्लॉट की नीलामी (Plot auction) के लिए ब्रोशर की बिक्री 20 दिसंबर 2025 से शुरू होकर यह 5 जनवरी 2026 तक जारी रहने वाली है।

जानिए क्या है प्रोजेक्ट की पूरी डीटेल्स
 

इस स्कीम (pehle aao pehle pao Scheme) के तहत जो प्लॉट उपलब्ध कराए जाने वाले हैं, वो 2 BHK होने वाले हैं और इनकी कीमत  3,700 रुपये प्रति वर्ग फुट दर है। ये प्लॉट तकरीबन 126.78 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में फैले हुए हैं। इन प्लॉट के लिए रजिस्ट्रेशन फीस (Registration fee for plot) 5,06,000 रुपये के आस-पास होगी और स्कीम कोड 898 और संपत्ति कोड 61Q होगा। 

कब शुरू होगा ऑक्शन का प्रोसेस 
 

अब नया साल शुरू होने को हैं और GDA द्वारा नीलामी का प्रोसेस अगले महीने 8 जनवरी 2026 को लोहिया नगर में मौजुद हिंदी भवन में आयोजित किया जाएगा और इसका आयोजन सुबह 11 बजे होगी। बता दें कि नीलामी में पॉकेट A के लिए न्यूनतम रिजर्व रेट  52500 रुपए प्रति वर्ग मीटर के आस-पास है। वहीं, दूसरी ओर कमर्शियल भूखंडों के लिए न्यूनतम रिजर्व रेट (Minimum reserve rate for commercial plots) 70,000 रुपए प्रति वर्ग मीटर है। इन फ्लैट्स का सुपर एरिया 126.78 वर्ग मीटर के करीब है।