Haryana और UP की कनेक्टिविटी होगी मजबूत, इस रूट पर बनेगा नया एक्सप्रेसवे
Haryana - हरियाणा और यूपी की कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिए एक नया एक्सप्रेसवे (new expressway) बनने जा रहा है। इस परियोजना का निर्माण पूरा होने के बाद रोजाना लाखों वाहन चालक सुरक्षित, तेज और बेहतर सफर का लाभ उठा सकेंगे। आपको बता दें कि इस एक्सप्रेसवे को बनने में लगभग डेढ़ साल का समय लगेगा... इससे जुड़ी पूरी डिटेल जानने के लिए इस खबर को पूरा पढ़ लें-
HR Breaking News, Digital Desk- (Palwal Aligarh Greenfield Expressway) यूपी और हरियाणा को जोड़ने वाले पलवल-अलीगढ़ ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे का काम शुरू कर दिया गया है। एनएचएआई के अनुसार, इस परियोजना पर लगभग 1,350 करोड़ रुपये का खर्च होगा, जिसमें करीब 700 करोड़ रुपये भूमि अधिग्रहण (Land acquisition) और शेष राशि सड़क निर्माण पर खर्च की जाएगी।
दूरी और यात्रा समय में मिलेगी बड़ी राहत-
पलवल से जेवर एयरपोर्ट (jewar airport) और नोएडा एक्सप्रेसवे (Noida Expressway) तक की दूरी इस ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के निर्माण से काफी घट जाएगी। सड़क तैयार होने के बाद यह सफर केवल आधे घंटे में पूरा हो सकेगा, जिससे रोजाना यात्रा करने वालों का समय, ईंधन और मेहनत तीनों की बचत होगी।
वर्षों पुरानी जर्जर सड़क से मिलेगा छुटकारा-
पलवल से अलीगढ़ के बीच लगभग 72 किलोमीटर लंबा मार्ग लंबे समय से जर्जर स्थिति में था। गड्ढे, स्ट्रीट लाइट की कमी और मॉनसून में बढ़ते हादसों का खतरा यात्रियों के लिए बड़ी समस्या बन गया था। ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे (Greenfield expressway) बन जाने के बाद ये परेशानियां पूरी तरह खत्म हो जाएंगी।
हरियाणा और यूपी में समानांतर तेज निर्माण कार्य-
हरियाणा (Haryana) के पलवल क्षेत्र में सड़क निर्माण के लिए पेड़ों की कटाई की जा रही है, जबकि यूपी सीमा में अलीगढ़-टप्पल रोड पर मिट्टी डालने, समतलीकरण और चौड़ीकरण (Leveling and widening) का काम तेजी से चल रहा है। साथ ही, अवैध निर्माण हटाने की भी तैयारी की जा रही है।
खैर बाईपास को प्राथमिकता-
बताया गया है कि इस परियोजना में सबसे पहले खैर कस्बे के बाहरी क्षेत्र में बाईपास निर्माण पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है। जप्पा, रहीमपुर, ऐंचना, उदयगढ़ी, लक्ष्मणगढ़ी और बांकनेर गांवों के आसपास काम जारी है। बाईपास बन जाने से कस्बे के ट्रैफिक जाम (traffic jam) से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।
यमुना पर नए पुल का प्रस्ताव-
एक्सप्रेसवे बनने के बाद यमुना नदी पर एक नए पुल का निर्माण भी प्रस्तावित है, जिसका काम जल्द शुरू होने की उम्मीद है। इससे हरियाणा (haryana) और पश्चिमी यूपी (western up) के बीच संपर्क मजबूत होगा और लंबा चक्कर लगाने की मजबूरी समाप्त हो जाएगी।
निर्माण कार्य कब तक होगा पूरा-
इस एक्सप्रेसवे को बनने में लगभग डेढ़ साल का समय लगेगा। बन जाने के बाद यह अलीगढ़, पलवल, यमुना एक्सप्रेसवे (yamuna expressway), ईस्टर्न पेरिफेरल, नोएडा, दिल्ली, एनसीआर और गुरुग्राम (gurugram) तक आवागमन को आसान बना देगा। अनुमान है कि रोजाना लगभग एक लाख वाहन चालक इस मार्ग से बेहतर, सुरक्षित और तेज सफर का लाभ उठाएंगे।