निगमायुक्त ने शांतिनगर लाइब्रेरी व बुक बैंक का किया निरीक्षण,किताबें खरीदने के दिए निर्देश

एचआर ब्रेकिंग न्यूज। हिसार की शांति नगर स्थित कवि कालिदास लाइब्रेरी का बुधवार को नगर निगम आयुक्त अशोक कुमार गर्ग ने निरीक्षण किया। निगमायुक्त ने शहरवासियों व संस्थाओं द्वारा दी गई किताबों का निरीक्षण किया और विस्तार से जानकारी ली। इस दौरान लाइब्रेरियन प्रवीण कुमार, सुमन, रीना व सोनिया मौजूद रहे। निगमायुक्त ने इस दौरान
 

एचआर ब्रेकिंग न्यूज। हिसार की शांति नगर स्थित कवि कालिदास लाइब्रेरी का बुधवार को नगर निगम आयुक्त अशोक कुमार गर्ग ने निरीक्षण किया। निगमायुक्त ने शहरवासियों व संस्थाओं द्वारा दी गई किताबों का निरीक्षण किया और विस्तार से जानकारी ली। इस दौरान लाइब्रेरियन प्रवीण कुमार, सुमन, रीना व सोनिया मौजूद रहे। निगमायुक्त ने इस दौरान किताबें जमा करने व जारी करने वाले रजिस्टर की जांच की। इनमें पाई गई कमियों को दुरूस्त करने के आदेश दिये। वहीं लाइब्रेरियन ने लाइब्रेरी को अपग्रेड करने व बच्चों में रूचि पैदा करने को लेकर अपने सुझाव दिए।

उपायुक्त डॉ. प्रियंका ने टीटीसी का निरीक्षण कर मशीनों के बारे में जानकारी ली

निगमायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने कहा कि सभी लाइब्रेरी में किन किन विषयों की पुस्तकों की मांग है,सभी किताबों के प्रकाशनकर्ता, उनके नाम और कीमत आदि की विस्तृत रिपोर्ट बनाकर सोमवार तक सौंपे। जिससे बच्चों को किताबें जल्द से जल्द मुहैया करवाई जा सके। उन्होंने कहा कि शहरवासियों द्वारा 10 हजार से ज्यादा किताबें अभी तक बुक बैंक को दी जा चुकी है। सफाई कर्मचारी व जरूरतमंद बच्चे निरंतर बुक बैंक से किताबें ले रहे है। हमारा प्रयास है कि प्रत्येक गरीब व जरूरतमंद बच्चे को किताबें मुहैया करवाई जा सके। जिससे वह बेहतर शिक्षा प्राप्त कर सके। निगमायुक्त ने कहा कि शांति नगर लाइब्रेरी में पहली से आठवीं कक्षा तक, मॉडल टाउन लाइब्रेरी में 9 वीं कक्षा से लेकर कॉलेज तक की किताबें, सेक्टर 14 लाइब्रेरी में सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं से जुड़ी किताबें सफाई कर्मचारी प्राप्त कर सकते है।