UP में बनेगा देश का पहला सोलर एक्सप्रेसवे, 1 लाख घरों को मिलेगी बिजली, सरकार ने चिन्हित की 1700 हेक्टेयर जमीन

UP News - हाल ही में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक आपको बता दें कि देश का पहला सोलर एक्सप्रेसवे उत्तर-प्रदेश में बन रहा है। इसका नाम बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे है। इसके चलते एक लाख घरों को बिजली मिलेगी। इसके लिए एक्सप्रेसवे पर 1700 हेक्टेयर जमीन भी चिन्हित कर ली गई है। कई बड़ी कंपनियां इस परियोजना में दिलचस्पी ले रही हैं...
 

HR Breaking News, Digital Desk- देश का पहला सोलर एक्सप्रेसवे उत्तर-प्रदेश में बन रहा है। इसका नाम बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे (Bundelkhand Expressway) है। इसमें पीपीपी मॉडल के तहत सोलर प्लांट्स लगेंगे। इससे 550 मेगावॉट सोलर पॉवर जनरेट की जाएगी।

इसके जरिए इस परियोजना से जुड़े करीब एक लाख घरों को रोजाना बिजली मिल सकेगी। बता दें कि यूपी में एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण यानी यूपीआईडी (UPEIDA) बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे (Bundelkhand Expressway) को सोलर एक्सप्रेसवे के रूप में विकसित करने जा रही है।

इसके लिए एक्सप्रेसवे पर 1700 हेक्टेयर जमीन भी चिन्हित कर ली गई है। कई बड़ी कंपनियां इस परियोजना में दिलचस्पी ले रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आठ प्रमुख सोलर पॉवर डेवलपर्स ने अपना प्रेजेंटेशन पूरा कर लिया है। इसमें टास्को, टोरेंट पॉवर सोमाया सोलर सॉल्यूशन, आर मैनेजमेंट, एरियाश मोबिलिटी, एरिया वृंदावन पॉवर और अवाड़ा एनर्जी शामिल हैं।

लगाए जाएंगे सोलर पैनल-

सरकार बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे को प्रदेश में सौर ऊर्जा के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए सोलर एक्सप्रेसवे के रूप में डेवलप कर रही है। उप्र एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) द्वारा इस परियोजना पर काम किया जा रहा है। परियोजना की उम्र 25 वर्ष होगी। कंपनी के चयन को लेकर बोली प्रक्रिया जल्द पूरी करवाने की कवायद की जा रही है।

पीपीपी (सार्वजनिक निजी भागीदारी) मॉडल के तहत सोलर प्लांट्स लगाए जाएंगे। इसके लिए बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर 1700 हेक्टेयर भूमि भी चिह्नित की है। एक्सप्रेसवे पर मुख्य मार्ग और सर्विस लेन के बीच में 15 से 20 मीटर चौड़ी पट्टी वाला क्षेत्र पूरे एक्सप्रेस-वे में खाली है, इसी पर सोलर पैनल लगाने की तैयारी की जा रही है।