DA Hike : 1.5 करोड़ केंद्रीय कर्मचारियों को महंगाई भत्ते पर तगड़ा झटका
HR Breaking News - (DA hike)। केंद्रीय कर्मचारी एक ओर जहां जनवरी से लेकर जून 2025 तक के डीए बढ़ौतरी (DA Hike update का इंतजार कर रहे हैं, वहीं इसी बीच इस पर बड़ा अपडेट आया है। 1 करोड़ से अधिक कर्मचारियों को इस बार की डीए बढ़ौतरी (7th CPC DA Hike) को लेकर तगड़ा झटका लगा है। इस झटके के साथ ही कर्मचारियों में निराशा भी देखी जा रही है। पेंशनर्स को भी ज्यादा कुछ नहीं मिलने वाला है, क्योंकि इतनी ही बढ़ौतरी डीआर (Dearness Relief 2025) में होगी। अब महंगाई भत्ते (Dearness Allowance hike)और डीआर की राशि कर्मचारियों व पेंशनर्स के खातों में जल्द ही भेज दी जाएगी।
इन आंकड़ों से तय होगा डीए-
डीए में संशोधन AICPI-IW (All India Consumer Price Index )के आंकड़ों के आधार पर तय होगा। महंगाई भत्ते (DA january 2025) में संशोधन के लिए हर बार ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स फॉर इंडस्ट्रियल वर्कर्स के आंकड़े ही देखे जाते हैं। लेबर ब्यूरो की ओर से जारी किए गए इन आंकड़ों में पिछले 6 महीनों के AICPI-IW डेटा की समीक्षा करने के बाद यह तय होता है कि डीए (DA Hike 2025) में कितने प्रतिशत बढ़ौतरी की जाए।
अब कुछ दिन बाद कैबिनेट की बैठक भी होनी है, अगर इसमें डीए बढ़ौतरी को मंजूरी मिली तो DA बढ़ौतरी जनवरी 2025 से लागू हो जाएगी। अप्रैल माह में कर्मचारियों को मिलने वाली सैलरी में डीए बढ़ौतरी के साथ दो महीने का एरियर (DA Arrears 2025) भी दिया जा सकता है।
जानिये बढ़कर कितना हो जाएगा डीए -
7वें वेतन आयोग (7th Pay Commission) को 2016 में लागू किया गया था। अब कर्मचारियों को इसी वेतन आयोग के अनुसार 53 प्रतिशत डीए मिल रहा है। सरकार ने पिछले साल में दो बार में 7 प्रतिशत डीए बढ़ाया था। 1 जनवरी 2024 से 4 प्रतिशत व 1 जुलाई 2024 से 3 प्रतिशत डीए (DA latest news) बढ़ाया था। अब यह 55 प्रतिशत हो सकता है क्योंकि जुलाई से लेकर दिसंबर 2024 तक के AICPI डेटा के आधार पर 2 प्रतिशत डीए बढ़ौतरी (DA hike january 2025) ही 1 जनवरी 2025 से लेकर जून 2025 तक की छमाही के लिए तय मानी जा रही है।
इस बार इतने प्रतिशत बढ़ेगा डीए-
जनवरी 2025 के लिए डीए में 2 प्रतिशत डीए (DA kitna bdhega) बढ़ौतरी ही फाइनल मानी जा रही है। अगर ऐसा होता है तो यह जुलाई 2018 यानी 78 माह बाद सबसे कम DA बढ़ोतरी होगी। सरकार ने जुलाई से दिसंबर 2018 तक की छमाही के लिए भी 2 प्रतिशत डीए ही बढ़ाया था, वरना इससे पहले 3 या 4 प्रतिशत डीए (DA latest news) तो कर्मचारियों को हर बार मिला है।
डीए को किया जाएगा बेसिक सैलरी में मर्ज-
इस समय कर्मचारियों को 53 प्रतिशत डीए (DA in 7th CPC) मिल रहा है। इसे बेसिक सैलरी में मर्ज करने की चर्चाएं तेज हो गई हैं। पहले भी ऐसा किया जा चुका है, इसलिए कर्मचारियों अब फिर सरकार से इसे मर्ज किए जाने की पूरी उम्मीद है। जनवरी 2016 में लागू जब 7वां वेतन आयोग (7th pay commssion) लागू किया गया तो उस समय कर्मचारियों को 125 प्रतिशत महंगाई भत्ता (DA) दिया जा रहा था, जो बेसिक सैलरी में मर्ज कर दिया गया था। इसके बाद यह जीरो से शुरू हुआ और जुलाई 2016 में 2 प्रतिशत की DA बढ़ोतरी (DA in january 2025) हुई तो फिर से यह 2 से शुरू हो गया था। तब से लेकर हर छह माह बाद डीए बढ़ौतरी होते-होते यह 53 प्रतिशत तक पहुंच चुका है।
18 महीनों के बकाया डीए पर अपडेट-
केंद्र सरकार कर्मचारियों और पेंशनरों (pensioners news) को महंगाई से राहत दिलाने के लिए साल में 2 बार डीए बढ़ौतरी करती है। लेकिन जनवरी 2020 से लेकर जून 2021 तक इस मामले में आज भी एक अपवाद की तरह है क्योंकि इन 18 महीनों के लिए सरकार ने कोरोना काल के चलते डीए रोक दिया था। सरकार ने वित्तीय संकट का हवाला देते हुए DA (DA Hike) नहीं दिया था। अब कर्मचारी इसे एरियर सहित देने की मांग कर रहे हैं। कई कर्मचारी यूनियनें इस रोके गए डीए की मांग कर रही हैं। हालांकि इस पर सरकार कह चुकी है कि इसे लेकर सरकार (Govt decision on DA) के पास कोई प्रस्ताव नहीं है।
इस साल होनी हैं दो बार डीए में बढ़ौतरी -
अगले साल में डीए (Dearness allowance) में दो बार बढ़ौतरी होनी है। पहली 1 जनवरी से तो दूसरी 1 जुलाई से। ये दोनों डीए बढ़ौतरी 7वें वेतन आयोग के तहत होनी हैं। जनवरी 2026 से 8वां वेतन आयोग (8th pay commission)भी लागू हो सकता है। इसलिए इससे पहले दो बार डीए बढ़ेगा। सरकार की ओर से 16 जनवरी 2025 को 8 वें वेतन आयोग के गठन की घोषणा की गई थी। इसके बाद इसकी प्रक्रिया को आगे नहीं बढ़ाया गया है।
सिफारिशें लागू होने में लगेगा समय -
नए वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू होने में अभी और समय लग सकता है। यह अप्रैल 2026 तक भी जा सकता है। इस हिसाब से देखा जाए तो अगले साल में एक डीए बढ़ौतरी और हो सकती है। अनुमान लगाया जा रहा है कि 8वें वेतन आयोग (8th CPC latest news) की सिफारिशें लागू होने तक डीए 60 प्रतिशत से पार हो सकता है और इसे बेसिक सैलरी में मर्ज किया जा सकता है। हालांकि डीए 2025, डीए मर्जर (DA merger) और 8वें पे कमीशन पर अभी सरकार का कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है।
जानिये सरकार कब करेगी घोषणा -
इस समय केंद्रीय कर्मचारियों की नजरें सरकार इस बात पर टिकी हैं कि कब सरकार डीए को लेकर ऐलान करेगी। इसके साथ ही 8वें वेतन आयोग (8th Pay Commission) के लागू होने का इंतजार भी कर्मचारियों की ओर से किया जा रहा है। कई कर्मचारी मानकर चल रहे हैं कि डीए में 2 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ोतरी की जाएगी। केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स की निगाहें आगामी कैबिनेट मीटिंग (cabinet meeting) में लिए जाने वाले फैसले पर भी टिकी हैं।