DA Hike : महंगाई भत्ते को लेकर आया बड़ा अपडेट, जान लें कितनी बढ़ेगी सैलरी
HR Breaking News : (DA for central government employees) केंद्र सरकार द्वारा हर 6 महीने में महंगाई के हिसाब से कर्मचारियों के वेतन तथा पेंशन में बदलाव किया जाता है ताकि कर्मचारियों पर बढ़ती कीमतों का असर कम हो सके। अब फिर 8th पे कमीशन (8th Pay Commission) का इंतजार कर रहे केंद्रीय कर्मचारियों के लिए केंद्र सरकार की तरफ से बड़ा अपडेट सामने आया है। जोकि कर्मचारियों तथा पेंशनभोगियों के DA में बढ़ोतरी की उम्मीद जाता रहा है।
कर्मचारियों के वेतन तथा पेंशन में बदलाव के लिए सरकार ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स फॉर इंडस्ट्रियल वर्कर्स (AICPI-IW) का इस्तेमाल करती है। पिछलें साल नवंबर का इंडेक्स 148.2 आया है, जो संकेत देता है कि जनवरी 2026 से कर्मचारियों और पेंशनरों को ज्यादा महंगाई भत्ता मिलेगा।
DA जा सकता है 60 % के पार
पिछलें साल नवंबर महीनें के आंकड़ों को देख पता चल रहा है की अबकी बार केंद्रीय कर्मचारियों का DA तकरीबन 60% के पार जा सकता है। अब DA 60% से बस थोड़ा कम है। ऐसे में अगर अब दिसंबर 2025 में इंडेक्स सामान्य रहा तो DA 60% से ऊपर ही जाएगा।
आंकड़ों के अनुसार, जनवरी 2026 से केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ता (DA) 58% से बढ़कर 60% होने की संभावना है, जिससे उन्हें 2% अतिरिक्त भत्ता मिलेगा। सरकार हमेशा महंगाई भत्ते की घोषणा पूरे अंकों में करती है, इसलिए 60.00% से 60.99% के बीच के आंकड़े को 60% माना जाएगा। महंगाई भत्ते में इस बढ़ोतरी (DA Hike) से केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को खुशी मिलेगी, क्योंकि इससे उनकी आय में वृद्धि होगी और महंगाई के प्रभाव को कम करने में मदद मिलेगी।
कर्मचारियों लगा रहे 65 प्रतिशत तक कर अंदाजा
कर्मचारी संगठनों का अनुमान है कि दिसंबर 2025 के महंगाई आंकड़ों के आधार पर महंगाई भत्ता (DA) 61 से 63 फीसदी तक पहुंच सकता है, जिससे सैलरी में तगड़ी बढ़ोतरी होगी। अगर दिसंबर में महंगाई ऊंची बनी रहती है, तो यह बढ़ोतरी 65 फीसदी तक भी हो सकती है। लेकिन, सरकार ने अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है।
ऑल इंडिया NPS एम्प्लॉइज फेडरेशन के अध्यक्ष मनजीत सिंह पटेल का कहना है कि अगर पिछलें महीने का AICPI-IW नवंबर के आसपास रहता है, तो DA में 3 से 5 % का इजाफा हो सकता है। गणना के अनुसार, अगर दिसंबर इंडेक्स 146-147 के बीच रहता है, तो DA 61 5 % तक जा सकता है। वहीं, 148 के करीब पहुंचने पर यह 63 5 % तक पहुंच सकता है।
लेकिन यह सिर्फ एक अंदाजा है क्योकि DA हाइक का आखिरी परिणाम श्रम मंत्रालय ही सुनाएगा। लास्ट टाइम सरकार की तरफ से जुलाई 2025 में ही DA में 4% के इजाफे की घोषणा की थी।
सैलरी में होगा इतना इजाफा....
अगर किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी (Employee's basic salary) 25000 रूपये है और उसे 58% DA का लाभ मिल रहा है तो उसकी कुल सैलरी तकरीबन 39500 रुपये होती है। वहीं अगर DA में 2% का इजाफा होता है तो उसकी कुल 40000 रूपये हो जाएगी, अगर DA 62% हो जाता है तो उसकी सैलरी तकरीबन 40500 रूपये होगी। ऐसे में कर्मचारियों द्वारा लगाए गए अंदाजे के मुताबिक अगर DA 65% हो जाता है तो उसे कर्मचारियों की कुल सैलरी 41250 हो जाएगी।