DA Hike : महंगाई भत्ते पर आया बड़ा अपडेट, 1.2 करोड़ कर्मचारियों की सैलरी में इतनी होगी बढ़ौतरी
HR Breaking News : (Central Government Employees) 8वें वेतन आयोग के गठन की मंजूरी के बाद से ही करोड़ों केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनभोगी महंगाई भत्ते में बढ़ौतरी का इंतजार कर रहे हैं। 1.2 करोड़ केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए एक बड़ा अपडेट सामने आया है। दरअसल, पिछले काफी दिनों से कर्मचारी DA यानी महंगाई भत्ते में बढ़ौतरी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनर्स को जल्द ही बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है। दरअसल, सरकार डियरनेस अलाउंस (DA) और डियरनेस रिलीफ (DR) में बढ़ोतरी कर सकती है।
DA सरकारी कर्मचारियों के वेतन (salaries of government employees) का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और इसे साल में दो बार जनवरी और जुलाई में संशोधित किया जाता है। वहीं पेंशनर्स को भी DR मिलता है, जो DA के साथ जुड़ा होता है। यह बढ़ोतरी बढ़ती महंगाई और जीवन यापन की लागत को ध्यान में रखते हुए की जाती है।
इस बार इतना बढ़ेगा DA
जानकारों द्वारा अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस बार महंगाई भत्ते में करीब 2% की बढ़ोतरी हो सकती है, जो कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए एक राहत होगी। हालांकि कुछ विशेषज्ञों कहना है कि सरकार 3% से 4% तक की बढ़ोतरी का ऐलान कर सकती है। अगर ऐसा होता है तो कर्मचारियों के लिए बड़ी राहत होगी।
केंद्र सरकार के कर्मचारियों की सैलरी पर कितना पड़ेगा असर
फिलहाल, DA कर्मचारियों की बेसिक सैलरी का 53% है। अगर DA में 2% इजाफा किया जाता है तो, उनका DA बढ़कर 55 प्रतिशत हो जाएगा। ऐसे में अगर किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 20,000 रुपये महीना है, तो डीए में 2 फीसदी की बढ़ोतरी के बाद उसके मासिक बेतन में 400 रुपये का इज़ाफा हो जाएगा। इसी तरह, पेंशनर्स को भी DR में वृद्धि का फायदा मिलेगा, जिससे वे महंगाई के प्रभाव से थोड़ी राहत महसूस करेंगे।
DA की होती है इस तरह गणना
बता दें कि महंगाई भत्ता में बढ़ोतरी का फैसला (Decision to increase dearness allowance) मुख्य रूप से अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (AICPI-IW) के आधार पर किया जाता है, जिसे श्रम ब्यूरो की ओर से प्रकाशित किया जाता है। सरकार इस डेटा का विश्लेषण करती है और उसके आधार पर DA में संशोधन का ऐलान करती है।
वहीं, RBI के गवर्नर ने हाल ही में कहा था कि मौजूदा फाइनेंशियल ईयर के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक महंगाई दर 4.8% रहने का अनुमान है, जिससे यह उम्मीद जताई जा रही है कि DA में 2% से ज्यादा वृद्धि हो सकती है।