DA Hike : डीए में बढ़ौतरी फाइनल, कर्मचारियों की बेसिक सैलरी में आएगा तगड़ा उछाल

HR Breaking News - (DA hike update)। 7वें वेतन आयोग के तहत इस साल में दो बार DA और DR (7th Pay Commission DA/DR hike) में संशोधन होना है। अभी पहली छमाही की डीए बढ़ौतरी की जानी है, जिसका इंतजार 1 करोड़ से अधिक केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनर्स कर रहे हैं। अब इसे लेकर बड़ा अपडेट आया है, जिसके अनुसार डीए बढ़ौतरी को लेकर फाइनल फैसला ले लिया गया है। डीए व डीआर में तगड़ी बढ़ौतरी देखने को मिलेगी, जिससे कर्मचारियों व पेंशनर्स (central employees and pensioners) की मौज हो जाएगी।
इस दिन खाते में आएगी राशि-
जनवरी 2025 के महंगाई भत्ते (DA) और महंगाई राहत (DR) में बढ़ौतरी का ऐलान सरकार मार्च के अंत तक कर सकती है। अप्रैल में इसे सैलरी में एरियर (DA arrears update) सहित दिया जा सकता है। बुधवार को होने वाली केंद्रीय कैबिनेट बैठक में इस मुद्दे पर निर्णय लिया जा सकता है। बैठक में इस पर अंतिम फैसला लिया गया तो जनवरी 2025 से डीए (DA news) लागू करते हुए जनवरी से बकाया राशि का एरियर सहित भुगतान किया जा सकता है। अनेक कर्मचारी मान रहे हैं कि डीए में बढ़ौतरी फाइनल हो चुकी है, इसे केवल लागू करना बाकी है।
इतने प्रतिशत बढ़ेगा डीए-
पिछले साल 2024 में सरकार ने DA में दो बार में 7 प्रतिशत की बढ़ोतरी की थी। अब कुल डीए 53 प्रतिशत हो गया है, जो जनवरी 2025 के डीए (DA kab bdhega) बढ़ौतरी मिलने के बाद 55 प्रतिशत तक हो सकता है। यानी इस बार डीए में 2 प्रतिशत बढ़ौतरी फाइनल मानी जा रही है। हालांकि कई एक्सपर्ट 4 प्रतिशत तक की डीए बढ़ौतरी तय मान रहे हैं।
इतना आएगा बेसिक सैलरी में उछाल-
डीए में 2 प्रतिशत की बढ़ौतरी होने पर कर्मचारियों का न्यूनतम वेतन 18 हजार से 18,360 रुपये हो जाएगा। अगर डीए में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी होती है तो मिनिमम सैलरी (basic salary hike) 540 रुपये बढ़कर 18,540 रुपये हो जाएगी। इसी तरह से 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी पर सैलरी 18,720 रुपये हो जाएगी।
पेंशन में आएगा इतना उछाल -
सरकार की ओर से कर्मचारियों के लिए डीए व पेंशनर्स के लिए डीआर में बढ़ौतरी (DA/DR hike) की जाती है। दोनों में समान रूप से ही बढ़ौतरी होगी। 2 प्रतिशत डीआर (dearness relief) बढ़ने से न्यूनतम पेंशन 9 हजार से बढ़कर 13,950 हो जाएगी। यह बढ़ौतरी 3 प्रतिशत होने पर पेंशन 14,040 तक हो जाएगी। 4 प्रतिशत पर कुल पेंशन 14,130 हो जाएगी।
बैठक में लिया जाएगा फैसला-
इस साल में कई बार कैबिनेट की मीटिंग (cabinet meeting) हो चुकी है, लेकिन डीए पर कोई अंतिम फैसला नहीं लिया गया है। अब अगली कैबिनेट की मीटिंग से उम्मीद है कि इस पर फाइनल फैसला लिया जाएगा। इससे 1 करोड़ से अधिक केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स (salary and pension hike) को लाभ होगा। अब से पहले होली से पहले DA बढ़ौतरी की उम्मीद की जा रही थी, अब यह लेट हो चुका है और एरियर सहित डीए राशि दी जाएगी।