DA Hike July : लग गई मुहर, 1.2 करोड़ केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में इतना होगा इजाफा
DA Hike July : केंद्रीय कर्मचारियों के लिए जरूरी खबर. दरअसल हाल ही में केंद्र सरकार ने 1.2 करोड़ केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ते (DA) और महंगाई राहत (DR) में इतने प्रतिशत की बढ़ोतरी की है... जारी इस अपडेट से जुड़ी पूरी जानकारी जानने के लिए खबर को पूरा पढ़ लें-
HR Breaking News, Digital Desk- केंद्र सरकार ने हाल ही में करीब 1.2 करोड़ केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ते (DA) और महंगाई राहत (DR) में 2% की बढ़ोतरी कर इसे 55% कर दिया है. इस घोषणा के बाद कई राज्यों ने भी अपने कर्मचारियों का DA बढ़ाना शुरू कर दिया है. यह 2% की वृद्धि पिछले 78 महीनों में सबसे कम थी. (Employees Update)
लेकिन अब इस कैलेंडर वर्ष 2025 के पहले तीन महीनों में महंगाई में और गिरावट से पता चलता है कि केंद्रीय कर्मचारियों को दो प्रतिशत से कम या शून्य डीए (Dearness Allowance) बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. और यह भी संभव है कि डीए में कोई बढ़ोतरी न हो.
इससे केंद्र सरकार के लाखों कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को निराशा होगी क्योंकि जुलाई-दिसंबर 2025 के लिए उनके महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) में बड़ी बढ़ोतरी की उम्मीदें कम हैं. यह सातवें वेतन आयोग (7th pay commission) का अंतिम DA संशोधन होगा, जिसका कार्यकाल इस साल 31 दिसंबर को समाप्त हो रहा है, जिससे उन्हें अच्छी बढ़ोतरी की उम्मीद थी.
अगर ऐसा होता है तो जुलाई-दिसंबर 2025 की अवधि के लिए महंगाई भत्ते में अच्छी बढ़ोतरी की उम्मीद कर रहे करोड़ों केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों (pensioners) को निराशा होगी. फिलहाल जनवरी और फरवरी के अंक आए हैं, जिसके बाद अंक 143.0 पर पहुंच गया है, हालांकि, मार्च, अप्रैल, मई और जून के आंकड़े आने बाकी हैं, जिसके बाद तय होगा कि जुलाई 2025 से DA कितना बढ़ेगा.
क्या जुलाई 2025 में फिर से DA में कम बढ़ोतरी होगी?
प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) की सरकार ने मार्च में महंगाई भत्ते (DA) और राहत में 2 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है, जिससे DA अब 55% हो गया है. यह वृद्धि पिछले 78 महीनों में सबसे कम है, क्योंकि आमतौर पर DA में 3 से 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी होती रही है. अगला DA जुलाई 2025 से बढ़ेगा, जो जनवरी से जून 2025 तक के आंकड़ों पर निर्भर करेगा.
जनवरी 2025 में AICPI सूचकांक 143.2 था लेकिन फरवरी में AICPI-IW 0.4 अंक गिरकर 142.8 पर आ गया, हालांकि मार्च में यह 2 अंक बढ़कर 143.0 पर पहुंच गया.
मार्च 2025 में CPI आधारित खुदरा महंगाई दर 5 साल के निचले स्तर 3.34 प्रतिशत पर पहुंच गई, जबकि फरवरी में यह 3.61 प्रतिशत थी. अगर यह ट्रेंड जारी रहा और अगले 3 महीनों में AICPI अंक बढ़ते हैं, तो 3 प्रतिशत की उम्मीद की जा सकती है लेकिन अगर अंक गिरते हैं, तो अगली बार हमें दो प्रतिशत से कम महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है.