DA Hike Latest Update : केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी फाइनल, बेसिक सैलरी में 2000 रुपये का इजाफा
DA Hike Latest Update : केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी. दरअसल हाल ही में आई एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक आपको बता दें कि केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में चार प्रतिशत की बढ़ोतरी फाइनल हो गई है... कर्मचारियों की सैलरी में दो रुपये की बढ़ोतरी होगी-
HR Breaking News, Digital Desk- (DA Hike Latest Update) केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए रक्षाबंधन से पहले अच्छी खबर आ सकती है. सातवें वेतन आयोग के तहत उनके महंगाई भत्ते (DA) में 3 से 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी की उम्मीद है. यह बढ़ोतरी 1 जुलाई 2025 से लागू हो सकती है, जिससे करोड़ों कर्मचारियों को राहत मिलेगी. महंगाई भत्ते की गणना ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स फॉर इंडस्ट्रियल वर्कर्स (AICPI-IW) के आधार पर की जाती है.
हाल ही के आंकड़ों के अनुसार मार्च 2025 में AICPI-IW 143 था. यह मई तक बढ़कर 144 हो गया. यदि यही ट्रेंड रहता है तो महंगाई भत्ते में तीन से चार प्रतिशत की वृद्धि हो सकती है. अभी केंद्रीय कर्मचारियों को 55% महंगाई भत्ता दिया जा रहा है. रक्षाबंधन से पहले यदि डीए में वृद्धि होती है तो केंद्रीय कर्मचारियों को मिलने वाला महंगाई भत्ता 58% - 59% तक पहुंच सकता है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, केंद्रीय कर्मचारियों (central employees) को जुलाई और अगस्त के वेतन के साथ महंगाई भत्ते (DA) का एरियर्स भी मिलेगा, बशर्ते DA में बढ़ोतरी हो. केंद्र सरकार हर साल जनवरी और जुलाई में DA संशोधन की घोषणा करती है, और कर्मचारी इस बार के ऐलान का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस वृद्धि का सीधा लाभ केंद्रीय कर्मचारियों के साथ-साथ पेंशनभोगियों (pensioners) को भी मिलेगा.
केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में कितनी होगी वृद्धि-
कर्मचारियों को महंगाई के असर से बचाने के लिए महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) दिया जाता है, जो उनकी बेसिक सैलरी का एक हिस्सा होता है. उदाहरण के लिए, अगर किसी कर्मचारी का बेसिक वेतन 50,000 रुपये है और महंगाई दर 55 प्रतिशत से बढ़कर 58 प्रतिशत हो जाती है, तो उसकी सैलरी में 3 प्रतिशत यानी लगभग 1,500 रुपये की बढ़ोतरी होगी. इसी तरह, यदि महंगाई भत्ते में चार प्रतिशत की बढ़ोतरी होती है, तो कर्मचारी के बेसिक वेतन में 2,000 रुपये की बढ़ोतरी होगी.