DA Hike : कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में होगा बदलाव, इतनी होगी बढ़ोतरी

DA Hike - केंद्र सरकार के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) में जल्द ही बदलाव आने की संभावना है। विशेषज्ञों का अनुमान है कि जनवरी 2026 से महंगाई भत्ते में इतने प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हो सकती है। इससे कर्मचारियों की सैलरी और पेंशनभोगियों (pensioners) की पेंशन में सीधे फायदा होगा... पूरी डिटेल जानने के लिए खबर को पूरा पढ़ लें-
 

HR Breaking News, Digital Desk- (DA Hike) श्रम और रोजगार मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, नवंबर 2025 में ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स फॉर इंडस्ट्रियल वर्कर्स (AICPI-IW) 148.2 दर्ज किया गया। यह डेटा सीधे केंद्र सरकार (central government) के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) और पेंशनभोगियों की महंगाई राहत (DR) की गणना में इस्तेमाल होता है।

यह इंडेक्स महंगाई के असर से कर्मचारियों की सैलरी और पेंशनभोगियों की पेंशन की रियल वैल्यू (Real value of pension of pensioners) को सुरक्षित रखने में इस्तेमाल होता है। इसके आधार पर हर छह महीने में महंगाई भत्ते (DA) में बदलाव तय किया जाता है।

महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) का अगला रिवीजन जनवरी 2026 से लागू होना है। सरकार ने जुलाई 2025 में केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए DA 54% से बढ़ाकर 58% कर दिया था। अब ध्यान दिसंबर के AICPI-IW डेटा पर है, जिसके आधार पर DA में नई बढ़ोतरी की घोषणा होगी। कर्मचारी संघों का कहना है कि अगर दिसंबर में महंगाई अधिक रही, तो DA बढ़ोतरी भी ज्यादा हो सकती है।

जनवरी में 3-5% DA बढ़ने की संभावना-

केंद्रीय कर्मचारियों की एसोसिएशन का अनुमान है कि जनवरी में महंगाई भत्ता 3-5% तक बढ़ सकता है। ऑल इंडिया NPS एंप्लॉयीज फेडरेशन के अध्यक्ष मनजीत सिंह पटेल के अनुसार, दिसंबर के AICPI-IW को 147 मानते हुए केंद्र सरकार के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (employees DA) में करीब 3% की बढ़ोतरी की संभावना है।

अगर दिसंबर का AICPI-IW नवंबर के ही स्तर पर रहा तो DA 5% बढ़ सकता है। अगर जनवरी में DA में 3-5% की बढ़ोतरी होती है तो केंद्रीय कर्मचारियों के लिए इसका आंकड़ा 58% से बढ़कर 61-63% हो जाएगा।

हालांकि अभी यह सिर्फ अनुमान हैं। जनवरी 2026 के लिए DA में सटीक बढ़ोतरी का पता तब चलेगा जब श्रम और रोजगार मंत्रालय दिसंबर 2025 का AICPI-IW डेटा जारी करेगा। इसके बाद सामान्य प्रक्रिया के अनुसार, केंद्र सरकार मार्च-अप्रैल 2026 में जनवरी 2026 से लागू होने वाले DA की घोषणा कर सकती है।

सातवें वेतन आयोग की अवधि पूरी-

सातवां केंद्रीय वेतन आयोग (Seventh Central Pay Commission) आधिकारिक तौर पर 31 दिसंबर 2025 को समाप्त हो गया है। हालांकि, जनवरी 2026 से केंद्र सरकार के कर्मचारियों की बेसिक सैलरी में कोई बदलाव नहीं हुआ है। आठवां वेतन आयोग (8th pay commission news) नवंबर 2025 में गठित किया गया था और 18 महीनों में फिटमेंट फैक्टर पर अपनी सिफारिश पेश करेगा।

फिटमेंट फैक्टर (fitment factor) कर्मचारियों की बेसिक सैलरी में अगली बढ़ोतरी तय करने के लिए अहम होता है। इसके लागू होने के बाद ही महंगाई भत्ता (DA) शून्य पर रीसेट होगा और बेसिक पे (basic pay) में शामिल कर दिया जाएगा।