DA Hike : यूपी के कर्मचारियों को मिलेगी बड़ी सौगात, इतना बढ़ेगा महंगाई भत्ता

DA Hike in July 2025 : यूपी के कर्मचारियों और पेंशनर्स को अब रक्षाबंधन से पहले ही बड़ी सौगात मिलने वाली है। कर्मचारियों के लिए डीए को लेकर एक गुडन्यूज मिल सकती है। अब मार्च में डीए की बढ़ौतरी के बाद सातवें वेतन आयोग के तहत एक और DA (Dearness Allowance) का लाभ कर्मचारियों को मिलने वाला है। आइए खबर में जानते हैं कि कर्मचारियों का महंगाई भत्ता कितना बढ़ सकता है। 

 

HR Breaking News (DA Hike) सरकार साल में दो बार डीए को लेकर ऐलान करती है। अब मार्च के डीए बढ़ने के बाद रक्षाबंधन 2025 से पहले योगी सरकार डीए में बढ़ोतरी को लेकर ऐलान कर सकती है।

 

इस बढ़ौतरी के बाद राज्य सरकार के 16 लाख कर्मचारियों (State government employees) को राहत मिलेगी। आइए खबर में जानते हैं कि जुलाई 2025 में कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में कितनी बढ़ौतरी हो सकती है। 

 

कितना बढ़ा कर्मचारियों का डीए


अगर महंगाई के ताजा आंकड़ों पर गौर करें तो केंद्र सरकार के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में जुलाई 2025 में 3 से 4 प्रतिशत (DA Hike in July 2025) बढ़ौतरी की संभावना है। इससे देश के करोड़ों केंद्र सरकार के कर्मचारियों को राहत मिलेगी।

केंद्रीय सरकार को ये डीए मिलने के पश्चात ही प्रदेश के कर्मचारियों को भी इसका तुरंत लाभ मिल सकता है। प्रदेश के कर्मचारियों को इस बढ़े डीए (Dearness Allowance) से बढ़ती महंगाई से जूझने में मदद मिलती है। अभी फिलहाल में प्रदेश के कर्मचारियों का मौजूदा  DA रेट 55 परसेंट है। 

क्या कहते हैं AICPI-IW इंडेक्स


डीए के आंकड़े  ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स फॉर इंडस्ट्रियल वर्कर्स (All India Consumer Price Index-IW) के आधार पर तय किए जाते हैं। इसके द्वारा ही मजदूरों के लिए महंगाई भत्ते की गणना की जाती है। AICPI-IW इंडेक्स देश के 88 औद्योगिक केंद्रों के 317 बाजारों से जुटाए रिटेल कीमतों के आधार पर जारी होते हैं।

बता दें कि इसकी जानकारी हर महीने श्रम एवं रोजगार मंत्रालय से जुड़े श्रम ब्यूरो की ओर से दी जाती है कि मजदूरों के लिए महंगाई कितनी बढ़ी और कम हुई है। इसी के आधार पर यह तय किया जाता है कि महंगाई भत्ते में कितनी बढ़ोतरी हो सकती है।  

ऐसे होता है डीए का केलकुलेशन


आंकड़ों पर गौर करें तो मार्च 2025 में महंगाई का मीटर AICPI-IW 143 पर टिका हुआ था, जो मई तक बढ़कर 144 पर पहुंच गया। उस हिसाब से महंगाई भत्ते (UP Employees DA Hike) में तीन से चार परसेंट की बढ़ौतरी हो सकती है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सरकार पिछले 12 महीनों के CPI-IW डेटा के औसत और 7वें वेतन आयोग (7th Pay Commission)के तहत फॉर्मूले के आधार पर DA की गणना करती है। 


महंगाई भत्ता ( प्रतिशत ) = [(12-महीने का औसत CPI-IW – 261।42) ÷ 261.42] × 100
बता दें कि यहां 261.42 सातवें वेतन आयोग के तहत माना गया टाइम बेस है। 


जुलाई में इतना बढ़ेगा डीए


वैसे तो अभी तक मई 2025 (DA Hike IN July) तक के लिए CPI-IW डेटा जारी नहीं हुआ है, फिर भी महंगाई को देखते हुए इसे मोटे तौर पर एक अनुमान लगाया जा रहा है। श्रम मंत्रालय का कहना है कि  कृषि और ग्रामीण श्रमिकों के लिए रिटेल महंगाई (Retail inflation) मई 2025 में कम होकर 2.84 परसेंट और 2.97 परसेंट ही रह गई है, जो अप्रैल में 3.5 परसेंट से अधिक है। CPI-AL और CPI-RL दोनों मामूली रूप से कम होकर 1305 और 1319 अंक रह गए है, जो ग्रामीण मुद्रास्फीति में गिरावट को शो करता है।


हालांकि CPI-AL और CPI-RL का यूज महंगाई भत्ते के कैलकुलेशन (Calculation of dearness allowance)के लिए सीधे  तौर पर नहीं किया जाता है, लेकिन ये व्यापक मुद्रास्फीति के रुझान का हिंट देते हैं जो CPI-IW में भी दिखाई पड़ता हैं।

अगर आने वाले महीनों में CPI-IW स्थिर रहता है या बढ़ता है, तो सरकार महंगाई भत्ते (DA Hike Updates) में 3-4 प्रतिशत डीए का ऐलान कर सकती है, जिससे महंगाई भत्ता 58 परसेंट या 59 परसेंट हो सकता है। हालांकि अभी फाइनल हाइक का पता जून 2025 के CPI-IW डेटा के जारी होने के बाद ही चल सकेगा।