DA Merger : क्या बेसिक सैलरी में मर्ज होगा महंगाई भत्ता, सरकार ने दिया क्लीयर जवाब

DA Update : कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता सैलरी का एक अहम हिस्सा है। नए वेतन आयोग में कर्मचारियों की सैलरी में बढ़ौतरी होना तय है। कर्मचारियों की सैलरी में बढ़ौतरी से पहले कर्मचारियों की उम्मीद है सरकार उन्हें फिलहाल में डीए मर्जर से  राहत दे। इसपर सरकार का पक्ष सामने आया है। 
 

HR Breaking News (DA Hike News) कर्मचारियों के लिए 8वां वेतन आयोग बेहद महत्वपूर्ण रहने वाला है। फिलहाल सरकार की ओर से कर्मचारियों की सैलरी में बढ़ौतरी के लिए नए वेतन आयोग गठन किया जा चुका है। टीक की ओर से 18 महीने तक अभी काम किया जाएगा। जिसके बाद रिपोर्ट सरकार को सौंपेगी और फिर कहीं सरकार नया वेतन आयोग लागू करेगी। इससे पहले कर्मचारी महंगाई भत्ते को बेसिक सैलरी में मर्ज करने की मांग कर रहे हैं। 

 

 

महंगाई भत्ता मर्ज करने से क्या होगा लाभ


कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को बेसिक सैलरी में मर्ज (Basic Salary Hike) करने से सीधे तौर पर कर्मचारियों की ग्रोस सैलरी में बढ़ौतरी होगी। महंगाई  भत्ते को अगर बेसिक सैलरी में जोड़ दिया जाता है तो जनवरी का महंगाई भत्ता बढ़ने से नई बेसिक सैलरी पर उस प्रतिशत के अंक का लाभ मिलेगा।

दूसरी और एचआरए, टीए और अन्य भत्ते भी बेसिक सैलरी (Basic Salary Update) पर निर्भर करते हैं। ऐसे में डीए मर्जर से बेसिक सैलरी बढ़ेगी तो ये भत्ते भी पहले से ज्यादा मिलेंगे। यह एक तरीके से नए वेतन आयोग के जैसा ही कुछ लाभ होगा।  


पहले कब हुआ है ऐसा


इतिहास में पहले बेसिक सैलरी में महंगाई भत्ते को मर्ज (DA Hike Update) किया गया है। ऐसा 5वें वेतन आयोग के वक्त नियम था। उस समय नियम  था कि अगर महंगाई भत्ता 50% पहुंच जाता है तो उसको बेसिक सैलरी (Basic Salary) में मर्ज कर दिया जाए। 2004 में इसी नियम के तहत ऐसा हुआ भी। परंतु, छठे वेतन आयोग की ओर से इस नियम पर असहमति जताई गई। 7वें वेतन आयोग में भी ऐसा नहीं हुआ है। 


कितना चल रहा है महंगाई भत्ता


महंगाई भत्ते (DA Hike) में अब जनवरी में बढ़ौतरी होने जा रही है। इससे पहले जुलाई 2025 तक से महंगाई भत्ता 58 प्रतिशत पर चल रहा है। भविष्य में महंगाई भत्ते में और भी बढ़ौतरी हो सकती है। इस बार कर्मचारियों को 2 प्रतिशत महंगाई भत्ते के बढ़ौतरी का लाभ मिल सकता है।  

सरकार ने किया क्लीयर


कर्मचारियों की ओर से अंतरिम राहत की मांग है, परंतु सरकार की ओर से स्पष्ट किया गया है कि डीए मर्जर (DA Merger) का कोई प्रस्ताव नहीं आया है। दिसंबर 2025 में सरकार की ओर से संसद में लिखित में जवाब दिया गया कि मौजूदा महंगाई भत्ते को बेसिक सैलरी में मर्ज करने का कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है। सरकार की ओर से कहा गया है कि कर्मचारियों को लाभ देने के लिए हर 6 महीने में डीए और डीआर में बढ़ौतरी की जाती है। बता दें कि ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स के आंकड़ों के आधार पर महंगाई भत्ता बढ़ाया जाता है।  


मर्ज नहीं होगा तो क्या होगा


कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ौतरी का लाभ पहले की तरह दिया जाएगा। जब तक नया वेतन आयोग लागू नहीं होता है तब तक यह लाभ दिया जाएगा। कर्मचारियों को सरकार से उम्मीद है कि उनके महंगाई भत्ते को मर्ज किया जाएगा।